Ashok Gehlot on OPS: राजस्थान में पुरानी पेंशम स्कीम को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. सीएम गहलोत ने एक बार फिर OPS को 'क्रांतिकारी फैसला' करार दिया और कहा कि केंद्र सरकार इसे मानने को राजी नहीं है. हालांकि, अशोक गहलोत ने साफ कर दिया है कि राजस्थान सरकार इसे वापस नहीं लेगी. उन्होंने कहा कि इसे लेकर केंद्र सरकार सोचने पर मजबूर हो गई है, क्योंकि राजस्थान में 'ओपीएस जिंदाबाद' के नारे लग रहे हैं और इसकी गूंज दिल्ली तक पहुंच रही है.


सीएम गहलोत का एलान- वापस नहीं लिया जाएगा OPS
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीते रविवार नागौर में थे, जहां उन्होंने महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया. इसी के साथ वहां किसान महासम्मेलन में शिरकत की और जनसंबोधन दिया. इस दौरान सीएम ने कहा कि ओपीएस एक क्रांतिकारी फैसला है, जिसे राजस्थान सरकार वापस नहीं लेने वाली है. अगर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार रिपीट होती है, तो इस योजना को बरकरार रखा जाएगा. वहीं, सीएम गहलोत ने कहा कि वह केंद्र सरकार पर भी दबाव बनाएंगे कि पुरानी पेंशन योजना को पूरे देश में लागू किया जाए.


बढ़ाई जा सकती है वृद्धावस्था पेंशन
सीएम गहलोत ने जनसंबोधन में कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार दोबारा आती है तो वृद्धावस्था पेंशन (जो मौजूदा समय में एक हजार रुपये है) को बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा. वहीं, उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैंप में जिन 10 सरकारी योजनाओं के गारंटी कार्ड दिए जा रहे हैं, ये योजनाएं परमानेंट हैं, केवल चुनाव के लिए नहीं. इतना ही नहीं, सीएम गहलोत का दावा है कि कांग्रेस केंद्र सरकार को मजबूर करेगी कि राजस्थान सहित पूरे देश में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाए.


यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति से नई संसद का उद्घाटन न कराने पर रार जारी, BJP के दावे को CM गहलोत ने बताया कुतर्क, कहा- कैसी तुलना...