Vaibhav Gehlot Resigns: अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने RCA अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, 'मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव...'
Rajasthan Cricket Association: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने आरसीए के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसकी जानकारी आज ही एक्स अकाउंट पर दी है.
Vaibhav Gehlot Resigns: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने राजस्थान क्रिकेट बोर्ड संगठन RCA के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया हैं. माना जा रहा है कि खेल परिषद की ओर से कार्रवाई होने के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है. वैभव गहलोत ने इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट पर दी है.
एक्स पर वैभव गहोलत ने लिखा, "अभी-अभी मुझे जानकारी मिली है कि मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास भी कर दिया है. इस संबंध में मुझे इतना कहना है कि आरसीए के किसी भी पदाधिकारी या सदस्य ने मुझसे चर्चा नहीं कि ना ही किसी मुद्दे पर असहमति व्यक्त की अन्यथा में तो पहले ही किसी मुद्दे पर असहमति व्यक्त की अन्यथा में तो पहले ही अपना इस्तीफा दे चुका होता."
उन्होंने आगे लिखा, "मेरे लिए पद नहीं राजस्थान का क्रिकेट और क्रिकेट खिलाड़ियों का भविष्य महत्वपूर्ण है. इस पर कभी आंच नहीं आने दूंगा! भविष्य में राजस्थान की क्रिकेट व क्रिकेट प्रेमियों के हितों केलिए सदैव उपलब्ध रहूंगा.
अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने ये भी लिखा, "राजस्थान क्रिकेट संघ आरसीए के अध्यक्ष पद पर वर्ष 2019 में बतौर निर्वाचित होने के बाद मेने काम करना शुरू किया था. सभी जानते हैं कि 2017 में सीपी जोशी के आरसी अध्यक्ष बनने से पहले पूर्ववर्ती भाजपा की सरकार के कार्यकाल के दौरान आरसीए में कैसे हालात थे. राजस्थान में क्रिकेट की कैसी दुर्दशा थी."
उन्होंने कहा, "बीसीसीआई द्वारा मैच पर प्रतिबंध तक लगा दिया गया. जिसके कारण यहां ना क्रिकेट मैच हो सकते थे. और ना ही राजस्थान की क्रिकेट टीम किसी टूर्नामेंट में भाग ले सकती थी. सीपी जोशी के बाद मुझे इस पद पर काम करने का मौका मिला. उन्होंने सरंक्षक बनकर हमारा मार्गदर्शन किया. मेरा उद्देश्य राजस्थान में क्रिकेट को बढ़ावा देना और युवाओं को अधिक से अधिक इस क्रिकेट खेल से जोड़ने का रहा है."
वैभव गहलोत ने लिखा, "राजस्थान में लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय आईपीएल क्रिकेट मैच हुए थे. मेने बीसीसीआई में अपने स्तर पर प्रयास कर जयपुर में पहला अंतरराष्ट्रीय फिर उसके बाद आईपीएल मैच जयपुर में आयोजित करवाने की स्वीकृति बीसीसीआई ली और यहां दोनों प्रकार के मैच सफलतापूर्वक आयोजित करवाए गए. राजस्थान की प्रतिभाओं को खेलने के अधिक मौके मिल सके. इसलिए राजस्थान प्रीमियर लीग RPL का आयोजन किया गया."
गहलोत ने लिखा, "आरपीएल के मैच जयपुर और जोधपुर में सफलतापूर्वक आयोजित किए गए. मेरा प्रयास रहा कि राजस्थान में क्रिकेट केवल जयपुर शहर तक ही सीमित ना रहे. इसलिए राजस्थान सरकार के साथ समाजसय बिठाकर जोधपुर में बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का रेनोवेशन का काम भी करवाया. वहां आरपीएल मैच आयोजित किए गए. उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए. क्रिकेट स्टेडियम बनाने का काम शुरू किया गया. अन्य शहरों में भी क्रिकेट स्टेडियम बनाने की संभावना शुरू की थी."
ये भी पढ़ें: Rajasthan: Rajasthan: ERCP धन्यवाद यात्रा में कांग्रेस पर बरसे CM भजनलाल शर्मा, 'योजनाओं को लटकाया, अटकाया और भटकाया'