Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक पर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा- '... घबरायी बीजेपी'
Ashok Gehlot News: महाराष्ट्र में सियासी भूचाल पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. उन्होंने इसे लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
Rajasthan News: महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को आए सियासी भूचाल पर विभिन्न नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. इस पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का भी बयान सामने आया है. उन्होंने इसे लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के पहले विपक्षी एकजुटता को देखकर बीजेपी घबरा गई है. इसलिए ऐसे कदम उठा रही है.
सीएम गहलोत ने कहा कि महाराष्ट्र में आज जो राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है वो दिखाता है कि धनबल एवं केन्द्रीय एजेंसियों के दम पर बीजेपी विपक्षी पार्टियों को खत्म कर देना चाहती है. इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है.
गहलोत बोले- बीजेपी को जनता देगी जवाब
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कल तक अजीत पवार सहित जिन नेताओं पर बीजेपी भ्रष्टाचार के आरोप लगाती थी उन सभी को मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया. बीजेपी विपक्षी पार्टियों के एक साथ आने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही घबरायी हुई है जिसके कारण केन्द्रीय एजेंसियों से दबाव डालकर क्षेत्रीय दलों को तोड़ रही है. बीजेपी कितना भी कुप्रयास कर ले. जनता ने तय कर लिया है कि लोकतंत्र की हत्या के इन प्रयासों को नाकाम कर समय आने पर अनुकूल जवाब देगी.
बता दें कि महाराष्ट्र में एनसीपी के बड़े नेता अजित पवार रविवार को विद्रोह करते हुए महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार में शामिल हो गए हैं. इसके बाद आनन फानन में अजित पवार को डिप्टी सीएम के पद की शपद दिलाई गई. उनके साथ एनसीपी के कुल 9 नेताओं ने मंत्रीपद की शपथ ली है. इस सियासी उठपटक से सियासी गलियारे में हलचल मच गई है. इस पर महागठबंधन में शामिल विभिन्न पार्टियों के बयान सामने आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan News: गंदा पानी फेंकने के विवाद में बुजुर्ग की हत्या, एक प्लाट को लेकर चल रहा है झगड़ा