Rajasthan Politics: सोनिया गांधी के राज्यसभा नामांकन पर अशोक गहलोत ने दिया बयान, पुरानी यादों को लेकर शेयर किया ये पोस्ट
Ashok Gehlot News: सोनिया गांधी के राजस्थान आगमन पर खुशी जताते हुए अशोक गहलोत ने गांधी परिवार के साथ बिताए वक्त को याद किया. उन्होंने इस बाबत एक पोस्ट भी शेयर किया है.
Sonia Gandhi Files Rajya Sabha Nomination: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बुधवार को राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी मौजूद थे. इससे पहले गांधी परिवार के जयपुर पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनका स्वागत किया. सोनिया गांधी के राजस्थान आगमन पर खुशी जताते हुए अशोक गहलोत ने गांधी परिवार के साथ बिताए वक्त को याद किया.
प्रधानमंत्री पद का त्याग करने वाली श्रद्धेय श्रीमती सोनिया गांधी जी को कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए जाने का हार्दिक स्वागत है.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 14, 2024
श्रीमती सोनिया गांधी का राजस्थान से दिल से जुड़ाव का रिश्ता है. जब श्री राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे तब सोनिया जी उनके साथ आदिवासी…
सोनिया गांधी का राजस्थान से रिश्ता
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और सरदारपुरा विधायक अशोक गहलोत ने कहा "प्रधानमंत्री पद का त्याग करने वाली श्रद्धेय सोनिया गांधी को कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए जाने का हार्दिक स्वागत है.
सोनिया गांधी का राजस्थान से दिल का रिश्ता है. जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे तब सोनिया गांधी उनके साथ आदिवासी बाहुल्य जिलों के दौरे पर आईं थीं. राजस्थान में अकाल के समय प्रधानमंत्री के रूप में राजीव गांधा 3 दिन तक स्वयं गाड़ी ड्राइव कर 9 अकाल प्रभावित जिलों के दौरे पर आए थे, तब भी सोनिया गांधी उनके साथ रहीं. मेरे प्रथम कार्यकाल में जब 4 बार भयंकर अकाल-सूखे का सामना करना पड़ा तब सोनिया गांधी ने अकाल राहत के कार्यों का जायजा लेने के लिए अनेकों जिलों के कई बार दौरे किए, जिन्हें राजस्थान की जनता अभी भी नहीं भूली है.''
बड़े प्रोजेक्ट में सोनिया ने किया सहयोग
पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि "यूपीए सरकार के समय राजस्थान में रिफाइनरी, मेट्रो जैसे बड़े प्रोजेक्ट लाने एवं केन्द्र से सहयोग दिलवाने में सोनिया जी ने NAC चैयरपर्सन के रूप में हमेशा राजस्थान के हितों की रक्षा कर मजबूती से पैरवी की. आज उनके राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर घोषणा होना पूरे प्रदेश के लिए खुशी की बात है और इस घोषणा से सारी पुरानी यादें भी ताजा हो गई हैं.''
ये भी पढ़ें: