Ashok Gehlot Suffering From Happy Hypoxia: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) इन दिनों सेहत से जुड़ी समस्याओं जूझ रहे हैं. अशोक गहलोत को हाल ही में कोविड और स्वाइन फ्लू हुआ. वहीं अब अशोक गहलोत को हैप्पी हाइपॉक्सिया भी हो गया है खुद राजस्थान के पूर्व सीएम ने इसकी जानकारी दी. जानकरी देते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि हाल में तमाम नई रिसर्च से पता चला है कि कोविड के दौरान और कोविड के बाद भी शरीर में ऑक्सीजन लेवल की कमी हो जाती है, जिसे "हैप्पी हाइपॉक्सिया" कहते हैं.


उन्होंने कहा  "इस बीमारी में कई बार मरीज को भी पता नहीं चलता क्योंकि सांस लेने में भी तकलीफ नहीं होती परन्तु समय पर डाइग्नोसिस ना हो तो यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. मेरे साथ भी कोविड के कारण हैप्पी हाइपॉक्सिया की स्थिति बनी पर डॉक्टर्स ने इसे समय रहते पहचान लिया परन्तु इससे मुझे 5-6 दिन बहुत परेशानी हुई. उन्होंने कहा अगर आपको शरीर में कोई भी परेशानी लगे तो अपना ऑक्सीजन लेवल जरूर चैक करते रहें."



अशोक गहलोत ने क्या कहा
अशोक गहलोत ने आगे कहा कि आजकल तमाम तरह के वायरल इन्फेक्शन फैल रहे हैं इसलिए डॉक्टर्स भी मरीजों को समय-समय पर ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल कर ऑक्सीजन लेवल मापने की सलाह अवश्य दें. गौरतलब है कि कोराना महामारी से दुनियाभर लाखों लोगों की मौत हुई. कोराना अपने साथ कई अन्य स्वास्थ्य समस्याएं लेकर आया. इनमें से ही एक है "हैप्पी हाइपॉक्सिया". 


इस बीमारी में खून में ऑक्सिजन की मात्रा में कमी हो जाती है. इस बीमारी में ऑक्सिजन कम होने के साथ-साथ ज्यादातर मरीजों को सांस लेने में भी परेशानी होती है. इस कारण वक्त पर इसका इलाज नहीं हो पाता. इस बिमारी को साइलेंट किलर भी कहते हैं.


ये भी पढ़ें-Rajasthan News: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का मेगा प्लान तैयार, 9 फरवरी को नागौर दौरे पर रहेंगे CM भजनलाल शर्मा