(Source: Matrize)
Rajasthan Election: चुनाव से पहले रणनीति को लेकर एक्टिव हुई कांग्रेस, CM गहलोत के साथ ये बड़े नेता प्रदेश दौरे पर
Rajasthan Assembly Election: चुनावी रणनीति के लिए संभागों में कार्यकर्ताओं और नेताओं से वरिष्ठ नेता मुलाकात करेंगे. तीनों नेताओं का दौरान 28 मार्च से शुरू होकर 1 अप्रैल तक चलेगा.
Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजस्थान कांग्रेस एक्टिव हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra), मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) चार दिवसीय दौरे पर निकलनेवाले हैं. तीनों नेताओं का दौरान 28 मार्च से शुरू होकर 1 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान सातों संभागों में संगठनात्मक बैठक होगी. बैठक में कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. बीकानेर में सुबह 11 बजे और दोपहर 3 बजे जोधपुर में बैठक होगी. संगठन की सबसे आखिरी बैठक जयपुर में बुलाई गई है.
कुछ ऐसा है कांग्रेस नेताओं का प्लान
29 मार्च को उदयपुर में दोहपर तीन बजे बैठक होगी. 30 मार्च को छुट्टी रखी गई है. 31 मार्च को कोटा में सुबह 11 बजे और अजमेर में दोपहर 3 बजे कार्यक्रम तय है. एक अप्रैल को भरतपुर में दोपहर 11 बजे और तीन बजे जयपुर में बैठक प्रस्तावित है. राजस्थान के सात संभागों में सभी कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों का फीडबैक लिया जाएगा.
राजस्थान कांग्रेस में पार्टी प्रवक्ता स्वर्णिम चर्तुवेदी ने बताया कि वरिष्ठ नेताओं का संगठनात्मक दौरा है. बैठक में चुनाव से संबंधित बातों पर ध्यान दिया जाएगा. बजट और जिलों की घोषणा के बाद पहली बार पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एक साथ लोगों के पास जा रहे हैं. लोगों से फीडबैक लेने की पूरी तैयारी है.
लीजिये कार्यक्रम संशोधित हो गया है। @ashokgehlot51 pic.twitter.com/urY6HeZ9Ie
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) March 26, 2023
लोगों की अपेक्षाओं को जानने का प्रयास
सूत्रों का कहना है कि सरकार और संगठन से लोगों की अपेक्षाओं को जाना जाएगा. सात संभांगों में एक साथ दौरे के बाद सरकार जिलों की तहसीलों, जिला मुख्यालयों और लोगों के मसले पर तैयारी कर रही है.