Manipur Violence: पीएम मोदी के बयान पर भड़के मुख्यमंत्री गहलोत, कहा- 'अपराध पर जवाब देने में कांग्रेस के 2 घंटे और बीजेपी के 77 दिन'
Manipur Violence: मणिपुर हिंसा की तुलना राजस्थान और छत्तीसगढ़ से किए जाने वाले पीएम मोदी के बयान पर सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार किया है. इसके पहले सीएम के OSD के बयान भी सामने आ चुके हैं.
Ashok Gehlot On Manipur Violence: पीएम मोदी द्वारा मणिपुर हिंसा की तुलना राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाली घटनाओं से किए जाने के मामले में अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार किया है. इससे पहले सीएम गहलोत के OSD भी इस मामले में बयान दे चुके हैं. सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि राजस्थान में जघन्य अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने में महज दो घंटे का समय लगा है जबकि मणिपुर की शर्मनाक घटना में सिर्फ एक आरोपी को पकड़ने में बीजेपी को 77 दिनों का समय लग गया है.
सीएम ने कहा कि हमारे लिए महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से बढ़कर कुछ भी नहीं है. सीएम गहलोत ने कहा कि जोधपुर में भयानक गैंग रेप के बाद तीन आरोपियों को महज दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं बीजपी को मणिपुर की शर्मनाक घटना में सिर्फ एक आरोपी को पकड़ने में 77 दिन लग गए. अपराध पर जवाब देने का समय- 'कांग्रेस का दो घंटा, बीजेपी का 77 दिन'.
पीएम मोदी ने क्या कहा था?
मणिपुर हिंसा और वहां से वायरल हुए वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह इस घटना से बेहद दुखी हैं और इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने मणिपुर से पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम लेते हुए कहा कि वह सभी मुख्यमंत्रियों से अपील करते हैं कि अपने-अपने राज्यों में कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान करें. घटना चाहे राजस्थान की हो, छत्तीसगढ़ की हो या मणिपुर की हो, कानून व्यवस्था कायम करें, जहां पर नारी का सम्मान किया जाए.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan News: उदयपुर से शुरू हुआ आदि महोत्सव, अब मनाएगा पूरा राजस्थान, सरकार ने जारी किया आदेश