Ashok Gehlot Targeted BJP: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर पर हाल में हुए विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वे कभी संविधान और अंबेडकर पर विश्वास नहीं करते. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने तो संविधान को मानने से ही इनकार कर दिया था और इनकी आजादी के आंदोलन में कोई भागीदारी नहीं थी तथा ये लोगों को गुमराह करते हैं.


गहलोत ने सोमवार (23 दिसंबर) को जयपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इन लोगों (आरएसएस-बीजेपी) का विश्वास न संविधान पर था, न अंबेडकर पर था और ये तो जग जाहिर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर का सम्मान किया और उन्हें संविधान की प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनवाया.


'सत्य-अहिंसा पर चलकर कर रहे हैं राजनीति
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) पर गहलोत ने कहा कि परियोजना के लिए नया नाम दे दिया गया, लेकिन, समझौते को गुप्त क्यों रखा गया? उन्होंने इसे सार्वजनिक करने की मांग की. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा बीजेपी के सांसदों को कथित रूप से धक्का दिए जाने को लेकर पूछ गए सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी सत्य-अहिंसा पर चलकर राजनीति कर रहे हैं.


'देश और दुनिया जानती है राहुल गांधी के बारे में'
उन्होंने कहा, “ उनके परिवार में इंदिरा गांधी शहीद हो गईं. उनके पिता राजीव गांधी शहीद हो गए, जिसने पिता के हत्यारे को माफ करने की पैरवी की. वो व्यक्ति धक्का दे सकता है क्या?” गहलोत ने कहा ‘‘संसद परिसर में तो सीसीटीवी कैमरे हैं. वीडियोग्राफी होगी. उस वीडियोग्राफी को छुपाकर क्यों रखा गया है? राहुल गांधी के बारे में देश और दुनिया जानती है.’’


ये भी पढ़ें: क्या राजस्थान सरकार में हो सकता है फेरबदल? पीएम मोदी से वसुंधरा राजे की मुलाकात से चढ़ा सियासी पारा