Ashok Gehlot on Berojgari Bhatta: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने राज्य की भजनलाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का मुद्दा उठाते हुए अपील की है.
अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, "राजस्थान में हमारी सरकार के दौरान युवाओं को 4500 रुपये महीने तक का बेरोजगारी भत्ता देना शुरू किया गया था जो उनके लिए बड़ा संबल होता. मुझे बहुत सारे युवाओं ने बताया है कि बीते कई महीनों से उन्हें बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है जिससे उन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखने में परेशानी आ रही है."
'BJP ने किया था भत्ता जारी रखने का वादा'- अशोक गहलोत
अशोक गहलोत ने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव में गारंटी दी थी कि बीजेपी सरकार आने पर हमारी किसी योजना को बंद नहीं किया जाएगा बल्कि और मजबूत किया जाएगा. अब राजस्थान के युवाओं ने इस गांरटी पर भरोसा कर बीजेपी को वोट तो दे दिया था पर अब उन्हें नौकरी या बेरोजगारी भत्ता नहीं केवल अफसोस मिल रहा है."
सीएम भजनलाल शर्मा से की भत्ते दोबारा देने की अपील
वहीं, राजस्थान में बीजेपी की भजनलाल सरकार से अशोक गहलोत ने अपील की. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से कहना चाहूंगा कि युवाओं का बेरोजगारी भत्ता जल्द से जल्द पुन: शुरू करें जिससे युवाओं को राहत मिल सके."
यह भी पढ़ें: कोटा में NEET रिजल्ट के खिलाफ प्रदर्शन, हॉस्टल और पीजी संचालक भी कर रहे विरोध, SC से मांगी मदद