Ram Mandir Opening: अयोध्या स्थित राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है, इसे लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं. वहीं रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं, इसे लेकर आज राजस्थान के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. उन्होंने बीजेपी का नाम न लेते हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
'बालाकोट की तरह राजनीति हो रही'
अशोक गहलोत ने कहा कि राम मंदिर का शिलान्यास राजीव गांधी ने करवाया था. लेकिन राजनीति करने के लिये नये-नये राम भक्त पैदा हो गये हैं. उन्होंने कहा कि आज मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर चुनाव जीतेने के लिये बालाकोट की तरह राजनीति हो रही है. उन्होंने बीजेपी का नाम न लेते हुए निशाना साधा है. अशोक गहलोत ने कहा कि ये लोग धर्म का फायदा उठा रहे हैं, धर्म लोगों की कमजोरी है. गहलोत ने कहा-'देश में खतरनाक खेल चल रहा है. किस पार्टी से कौन बात करें यह आज तय होगा.'
बता दें कि इसके पहले बुधवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी रामलला की मूर्ति को लेकर सवाल किया था. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था, "...जिस राम लला की मूर्ति पर सारा झगड़ा हुआ, वो मूर्ति कहां है? वो मूर्ति स्थापित क्यों नहीं हुई?... नई मूर्ति की आवश्यकता क्या पड़ी?"
वहीं 22 जनवरी को आयोजित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़े न्योते के इस सवाल का सीधा जवाब ना देकर उन्होंने कहा,‘‘मुझे भगवान राम के दर्शन के लिए किसी के न्योते की जरूरत नहीं है. भगवान राम हमारे हृदय में हैं.'
बता दें कि इस साल लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है. इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं बीते साल राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली इसके साथ ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी में भारी मतों से जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें: MP News: 'जब भी मेरी जरूरत हो...' शिवराज सिंह चौहान के नए घर का नाम 'मामा का घर', सोशल मीडिया पर शेयर किया ये पोस्ट