Ashok Gehlot Targets BJP: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के दौरान सभी दुकानों पर मालिकों के नाम की तख्ती लगाने का आदेश दिया गया है. यह आदेश यूपी की योगी सरकार और उत्तराखंड की धामी सरकार की ओर से जारी किया गया है. दोनों राज्य सरकारों के इस फैसले पर अब विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है. इसी क्रम में अशोक गहलोत ने बिना किसी मामले का जिक्र किए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया, जिसके जरिए बीजेपी पर हमला किया है.
हाल ही में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनावों में यूं तो बीजेपी को जीत हासिल हुई है, लेकिन पार्टी को कई ऐसी सीटें गंवानी पड़ीं, जो उसका गढ़ मानी जाती थीं. बीजेपी के लिए चिंतन की बात यह भी है कि हारने वाली सीटों में से कई धार्मिक नगरों में आती हैं. इसको लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता अशोक गहलोत ने सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधा.
बीजेपी पर धार्मिक उन्माद बढ़ाने का आरोप
अशोक गहलोत ने धार्मिक शहरों में आने वाली वो लोकसभा और विधानसभा सीटें गिनाईं, जिन पर इस बार बीजेपी हार गई है. इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया. अशोक गहलोत ने लिखा, "बीजेपी हमेशा धर्म की राजनीति करती रही है लेकिन भगवान के नाम पर जनता को गुमराह करना और नफरत फैलाना धर्म नहीं अधर्म है. पिछले 10 साल में बीजेपी ने देश में धार्मिक उन्माद बढ़ाने का काम बहुत सुनियोजित तरीके से किया. हालांकि, तथ्य ये है कि हाल ही में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अधिकांश धार्मिक नगरियों जैसे अयोध्या, चित्रकूट, सीतापुर, शिवगंगा, प्रयागराज, नासिक, रामटेक, बद्रीनाथ, श्रावस्ती, मंगलौर (जिला- हरिद्वार) में बीजेपी की हार हुई है."
'अधर्म पर हमेशा धर्म की विजय'
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने आगे लिखा, 'यह जनता-जनार्दन का एक स्पष्ट संदेश है कि इस देश में धार्मिक उन्माद की राजनीति को स्वीकार नहीं किया जाएगा. अधर्म की बात करने वालों पर विजय हमेशा धर्म की होगी.'
यह भी पढ़ें: Global IT Outage: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने से राजस्थान में भी एयरपोर्ट संचालन प्रभावित, जयपुर से ये उड़ानें कैंसिल