Rajasthan Politics: देशभर में लोकसभा चुनाव के से 6 चरण पूरे हो चुके हैं. अंतिम चरण का मतदान 1 जून को संपन्न हो जाएगा. 4 जून को मतगणना होगी. जैसे-जैसे मतगणना की तारीख करीब आ रही है. वैसे-वैसे राजनेताओं के बयान बाजी भी तल्ख होती जा रही है.
अशोक गहलोत ने जमकर बोला हमला
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया से बात की उस दौरान एक पत्रकार ने कांग्रेस छोड़कर जाने वालों पर सवाल किया तो पूर्व सीएम गहलोत उनपर जमकर हमला बोलते हुए उन्हें निकम्मा, नकारा, गद्दार के नाम से संबोधित किया.
कहा- इन शब्दों को आपस में भाई-बहन कह सकते हैं
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ''उन्हीं के बारे में मुझसे क्यों बुलवाते हो. ऐसे लोगों को अवसरवादी कह दो, निकम्मा कह दो, नकारा कह दो, नॉन परफॉर्मिंग कह दो, उनको गद्दार कह दो, नकारा कह दो, भौंकने वाला कह दो, यह तमाम शब्द भाई-बहन है और इन शब्दों का उपयोग इन्हीं लोगों के लिए है. जो गद्दारी करते है. वो गद्दार ही होंगे. वह गद्दारी करता है और पीठ में चाकू घोंपते हैं. उनको आप क्या कहोगे यह ही शब्द है. ऐसे लोगों के लिए इन शब्दों को आपस में भाई-बहन कह सकते हैं.''
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ''5 साल हमारे राज में राज कर लिया. जब हम संकट में आया तो दौड़ के सत्ता के साथ शामिल हो गए. मैं उनसे यह ही कहना चाहता हूं कि अरे यही वक्त था. काम करके इतिहास बनाने का और इतिहास उनका ही बनता है. जो बुरे समय में भी मोर्चा संभाले खड़ा रहता है जैसे में आपके सामने खड़ा हूं.''
राजस्थान में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान कई नेता मंत्री और खासतौर से पूर्व सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा भी उनको छोड़कर चले गए.
इसे भी पढ़ें:
'क्या प्रदेश को हर मोर्चे पर सबसे पीछे करने की कसम...', बीजेपी पर क्यों भड़के कमलनाथ?