Watch: सचिन पायलट पर CM गहलोत का पलटवार, बोले- 'जो विधायक मानेसर गए थे वह अमित शाह को 10 करोड़ वापस लौटाएं'
Ashok Gehlot in Dholpur: अशोक गहलोत का कहना है कि अमित शाह ने राजस्थान में पैसे बांट दिए हैं और अब वापस नहीं ले रहे हैं. मुझे इस बात की चिंता हो रही है कि वह विधायकों से पैसे क्यों नहीं ले रहे?
![Watch: सचिन पायलट पर CM गहलोत का पलटवार, बोले- 'जो विधायक मानेसर गए थे वह अमित शाह को 10 करोड़ वापस लौटाएं' Ashok Gehlot Targets Sachin Pilot to return the 10 crore rupees taken from Amit Shah ANN Watch: सचिन पायलट पर CM गहलोत का पलटवार, बोले- 'जो विधायक मानेसर गए थे वह अमित शाह को 10 करोड़ वापस लौटाएं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/07/67054408fc9d6318fe6abeac0b75c8bc1683466240608584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashok Gehlot on Sachin Pilot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को धौलपुर के मुरैना पहुंचे, जहां उन्होंने महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया. यहां उन्होंने बीजेपी पर करारा हमला करते हुए सचिन पायलट पर भी निशाना साधा. उन्होंने मानेसर जाने वाले विधायकों को घेरते हुए कहा कि जिन्होंने भी अमित शाह से पैसे लिए हैं, उन्हें वापस कर दिया जाए.
दरअसल, अशोक गहलोत ने अपने जनसंबोधन में कहा, 'अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत सबने मिलकर षड्यंत्र किया. राजस्थान में पैसे बांट दिए और अब पैसे वापस नहीं ले रहे हैं. मुझे चिंता लगी हुई है कि ये लोग विधायकों से पैसा वापस क्यों नहीं ले रहे हैं?' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने अपने विधायकों को बोल दिया है कि इन लोगों से जितना भी पैसा लिया है, 10-20 करोड़, वह वापस कर दें. अगर खर्च कर दिया है, तो भी बता दें मैं AICC से दिलवा दूंगा.'
'अमित शाह के पैसे वापस करने जरूरी'
अमित शाह पर बड़ा प्रहार करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि किसी भी विधायक को अमित शाह का पैसा नहीं रखना चाहिए. उनका पैसा जल्द से जल्द वापस करना जरूरी है. क्योंकि अगर उनका दिया पैसा रखा, तो वह हमेशा विधायकों पर दबाव बनाकर रखेंगे. धमकाएंगे-डराएंगे. इतना ही नहीं, सीएम गहलोत ने गुजरात और महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि अमित शाग ने ऐसा ही इन दोनों राज्यों में भी किया. महाराष्ट्र में धमकाकर शिव सेना के दो टुकड़े कर दिए, 25 विधायकों को ले गए.
'ईमानदारी से काम करें विधायक'
वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मानेसर जाने वाले विधायकों के लिए कहा, 'तुमने गलती कर दी कोई बात नहीं, भूल जाओ. पैसे खर्च कर दिए हैं तो भी बता दो मुझे. मैं खानापूर्ति करवा दूंगा. लेकिन अमित शाह का पैसा वापस करो ताकि कोई दबाव न रहे और विधायक ईमानदारी से काम कर सकें. सबको बचाने की ड्यूटी मेरी बनती है.'
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: AAP का अशोक गहलोत सरकार पर हमला, कहा- सरकारी महकमों में भ्रष्ट अधिकारियों का बोलबाला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)