अशोक गहलोत की बढ़ेंगी मुश्किलें? कोर्ट ने मंजूर की पूर्व OSD लोकेश शर्मा की ये मांग
Rajasthan News: इस केस में आरोपी लोकेश शर्मा ने सरकारी गवाह बनने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका लगाई थी. अब इस अर्जी को पटियाला हाउस कोर्ट ने मंजूर मंजूर कर लिया है.
Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, प्रदेश के बहुचर्चित फोन टैपिंग केस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा सरकारी गवाह बन गए हैं.
इस केस में आरोपी लोकेश शर्मा ने सरकारी गवाह बनने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका लगाई थी. अब इस अर्जी को पटियाला हाउस कोर्ट ने मंजूर मंजूर कर लिया है. एडवोकेट रोहन वाधवा ने लोकेश शर्मा की तरफ से याचिका लगाई गई थी. इसके बाद माना जा रहा है कि अब पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
वहीं इस बीच पूर्व ओएसडी ने भी बिना नाम लिए पूर्व सीएम पर तंज कसा. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "जब लड़ाई है सच्चाई की तो, सत्य, तथ्य और हकीकत को सामने लाया जाए, किसी और के किये का दोष क्यों ढोया जाए, अब असल किरदारों से नकाब उतारा जाए."
लोकेश शर्मा को किया था गिरफ्तार
इससे पहले पिछले महीने लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने फोन टैपिंग मामले में गिरफ्तार किया था. पूर्व में, क्राइम ब्रांच ने इस मामले में कई बार उन्हें नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. पहले तो हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. इसके बाद उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने दर्ज करवाया था केस
बता दें कि केंद्र सरकार में संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद लोकेश शर्मा पर मामला दर्ज हुआ. क्राइम ब्रांच अभी इस मामले की जांच कर रही है. लोकेश शर्मा पर फोन टैपिंग की सीडी मीडिया में लीक करने का आरोप है.
ये भी पढ़ें