Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot: राजस्थान की राजनीति में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच की लड़ाई एक बार फिर चरम पर पहुंच गई है. अब तक पायलट अपनी हर रैली में अशोक गहलोत पर बीजेपी सरकार में हुए भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी व्यक्त कर रहे थे, लेकिन अब अशोक गहलोत ने पायलट खेमे पर अमित शाह से 10 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाकर पूरी बाजी पलट दी है.
अशोक गहलोत ने पायलट गुट पर लगाया ये आरोप
रविवार को धौलपुर के मुरैना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने पायलट खेमे पर अमित शाह से 10 से 20 करोड़ रुपये लेने के आरोप को फिर से दोहराया और विधायकों को अमित शाह को पैसे वापस लेने की सलाह दी. गहलोत ने कहा कि मानेसर जाने वाले जिन विधायकों ने अमित शाह से पैसे लिए हैं, वे उन पैसों को शाह को वापस कर दें. उन्होंने कहा कि शाह बहुत खतरनाक खेल खेलते हैं. पैसा न लौटाने पर वे दबाव बना सकते हैं.
क्या उल्टी पड़ गई पायलट की बाजी?
अशोक गहलोत के आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो फिलहाल कहना मुश्किल है, लेकिन जिस विश्वास के साथ गहलोत ने ये आरोप लगाए हैं उससे पायलट की बाजी उल्टी पड़ गई है.
आखिर किस बात को लेकर है पायलट और गहलोत में लड़ाई
पायलट और गहलोत गुट की ये लड़ाई उस समय से चली आ रही है जब राजस्थान में पिछली बार विधानसभा के चुनाव हुए थे. दरअसल 2019 के चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद यह तय हुआ था कि ढाई साल अशोक गहलोत सीएम रहेंगे और बाकी के ढाई साल पायलट सत्ता संभालेंगे, लेकिन अशोक गहलोत ने अभी तक पायलट को सत्ता नहीं सौंपी, पायलट गुट इसी बात को लेकर अशोक गहलोत से नाराज है.
यह भी पढ़ें: Watch: सचिन पायलट पर CM गहलोत का पलटवार, बोले- 'जो विधायक मानेसर गए थे वह अमित शाह को 10 करोड़ वापस लौटाएं'