Sachin Pilot Birthday: सचिन पायलट के जन्मदिन पर CM गहलोत ने दी बधाई, लिखा- 'कांग्रेस परिवार के साथी...'
Sachin Pilot Birthday: सीएम गहलोत के अलावा, कई मंत्रियों-विधायकों, संगठन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी सचिन पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. पायलट के बर्थडे पर जयपुर में बधाई पोस्टर लगाए गए.
Ashok Gehlot on Sachin Pilot: गुरुवार (7 सितंबर) को राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का 46वां जन्मदिन है. इस उपलक्ष पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को बधाइयां दीं. सीएम ने अपने एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, 'कांग्रेस परिवार के साथी सचिन पायलट को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. ईश्वर आपको सुखी, स्वस्थ व चिरायु जीवन प्रदान करें.'
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सचिन पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं टोंक विधायक सचिन पायलट जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.'
सचिन पायलट को मिलीं जन्मदिन की शुभकामनाएं
इसके अलावा, मंत्री डॉ. महेश जोशी, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री बृजेंद्र ओला, रघु शर्मा, हरीश चौधरी, जितेंद्र सिंह समेत कई कांग्रेस नेताओं ने सचिन पायलट को विश करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किए. इतना ही नहीं, कई मंत्रियों, विधायकों और संगठन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
जयपुर में लगे हैप्पी बर्थडे के पोस्टर
आपको बता दें, सचिन पायलट के बर्थडे पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में बधाई पोस्टर लगाए गए हैं. इतना ही न नहीं, उनके विधानसभा क्षेत्र टोंक में भी बधाइयों के पोस्टर लगे हैं. कई जिलों में पायलट समर्थक उनका जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं.
गौरतलब है कि 7 सितंबर को सचिन पायलट 46 साल के हो गए हैं. पायलट राजस्थान के लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं. वे केवल 26 साल के थे जब दौसा से लोकसभा पहुंचे और देश के सबसे युवा सांसद बन गए. इसके बाद अजमेर से सांसद चुने गए. सचिन पायलट कुछ ही समय में इतने लोकप्रिय हो गए कि तत्कालीन यूपीए सरकार में उन्हें सूचना और प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई और राज्यमंत्री बनाया गया.
यह भी पढ़ें: Rasjasthan Election: परिवर्तन रैली तक कोई चुनावी घोषणा नहीं करेगी BJP, उम्मीदवारों की लिस्ट के लिए करना होगा इंतजार