Ashok Menaria Left Rajasthan Ranji Team: राजस्थान क्रिकेट (Rajasthan Cricket) को एक महीने में दूसरा बड़ा झटका लगा है. इंटरनेशनल खिलाड़ी रवि बिश्नोई के बाद एक और खिलाड़ी ने राजस्थान का साथ छोड़ दिया है. अब तक वह राजस्थान के साथ खेलते आए, लेकिन अब हरियाणा क्रिकेट के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. वो हैं राजस्थान रणजी टीम के कप्तान अशोक मेनारिया. अशोक मेनारिया (Ashok Menaria) उदयपुर (Udaipur) के रहने वाले हैं. हालांकि अशोक मेनारिया ने राजस्थान का साथ छोड़ने के पीछे क्या वजह रही, इसके बारे कुछ नहीं बताया है. 


रवि बिश्नोई जो इडियन टीम में स्पिनर है, उन्होंने हाल ही में राजस्थान टीम को गुड बाय कहते हुए गुजरात टीम का हाथ थाम लिया. अब राजस्थान टीम के रणजी के कप्तान और सीनियर खिलाड़ी अशोक मेनारिया के टीम को छोड़ दिया है. उनके टीम को छोड़ने के बाद सवाल कई खड़े हो रहे हैं. अशोक मेनारिया उदयपुर के रहने वाले हैं और लंबे वक्त से क्रिकेट से जुड़े हुए हैं. अभी तक वह राजस्थान रणजी टीम के कप्तान थे. मेनारिया राजस्थाल रॉयल से आईपीएल भी खेल चुके हैं. यही नहीं वो अंडर-19 विश्व कप में भारत की 15 सदस्यीय के कप्तान भी रह चुके हैं.


हरियाणा की टीम से आया बुलावा
मेनारिया अब तक  ए श्रेणी के 88 मुकाबले खेल चुके हैं. इतना ही नहीं वो दो बार राजस्थान को रणजी जीता चुके हैं. मेनारिया बाएं हाथ के बल्लेबाज और धीमी गति के गेंदबाज हैं. अब वह हरियाणा से खेलेंगे. साथ ही खास बात यह है कि रणजी टूर्नामेंट में उनका पहला मैच राजस्थान से ही है. अशोक मेनारिया ने एबीपी से बात करते हुए बताया कि पिछले साल रणजी टूर्नामेंट होने के बाद हरियाणा के क्रिकेटिंग डायरेक्टर अश्विनी कुमार से मेरी बातचीत हुई थी. उन्होंने मुझे हरियाणा टीम में आने की लिए कहा था. 


उन्होंने मुझसे कहा था कि आप सीनियर हैं और आप में लीडरशिप भी है. उन्होंने मुझे अच्छा ऑफर दिया, तो मैंने हरियाणा की टीम को जॉइन करने की बात स्वीकार कर ली. उन्होंने बताया कि मेरी बीसीसीआई के एक्स ट्रेजरार अनिरुद्ध चौधरी से भी बात हुई थी. इसके बाद अब मैनें हरियाणा की टीम जॉइन की. हरियाणा टीम काफी अच्छी है. यहां से कई बड़े खिलाड़ी निकले हैं. मेरा पेपर वर्क भी पूरा हो चुका है. 


Rajasthan Elections: मंदिर-मंदिर माथा टेक रहीं वसुंधरा राजे, चुनाव से पहले भगवान के दर्शन कर मांग रहीं मुराद