Ashok Gehlot on PM Modi and Amit Shah: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) एक दिन के पाली दौरे पर पहुंचे थे. जब वह पाली से जोधपुर एयरपोर्ट पर आए, तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने बीजेपी पर करारा हमला किया है. गुजरात में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम गहलोत विपक्षी पार्टी पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. 


जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि गुजरात में सरकार विरोधी लहर भयंकर हैं. इसलिए पीएम मोदी हर सप्ताह बार-बार दो-तीन दिन के लिए गुजरात आ रहे हैं और हर गली, हर मोहल्ले में जा रहे हैं. हालात इस प्रकार बन चुके हैं कि पीएम मोदी को खुद बार-बार वहां जाना पड़ रहा है. वहीं, सीएम गहलोत ने बताया कि गुजरात में पीसीसी ने 125 सीटों का टारगेट रखा है और वह उसी दिशा में बढ़ रहे हैं.


गहलोत ने गिनवाए गुजरात के बड़े हादसे
सीएम गहलोत ने आगे कहा कि गुजरात में कोरोना के मामले भी भयंकर थे. लोग सड़कों पर ड्रिप चढ़ा रहे थे. कई लोगों की मौत हुई. इसके अलावा, जहरीली शराब मामलों में करीब 70 लोगों की मौत हो गई. इतना ही नहीं, मोरबी हादसे में 135 लोगों की जान चली गई और ये लोग जांच तक नहीं करवा पाए. तब जाकर गुजरात हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया.


भारत जोड़ो यात्रा पर भी बोले सीएम गहलोत
राजस्थान सीएम ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अच्छी चल रही है. पिछली बार राहुल गांधी गुजरात आए थे, तो कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं. इस बार वह यात्रा में पैदल चल रहे हैं. इस यात्रा का मैसेज महंगाई, बेरोजगारी को लेकर है, जो कि देश के कोने-कोने में घर-घर गांव-गव तक पहुंच चुका है. जरूरी नहीं यात्रा गुजरात से निकले, हालांकि उन्होंने मांग रखी है. 


पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर वार करते हुए गहलोत ने कहा कि बीजेपी में भी भारी विरोध चल रहा है. गुजरात में 33 विधायक ऐसे हैं, जो खड़े हैं. ऐसे ही हालात हिमाचल में थे, जहां पर 21 लोग खड़े थे. अब बीजेपी पार्टी में पहले वाली बात नहीं रही है. पीएम मोदी और अमित शाह से डर के मारे लोग पहले बोलते नहीं थे, लेकिन अब बोलने लगे हैं. अब बदलाव हो रहा है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: सचिन पायलट CM बनाने का जवाब साथ लाएं राहुल गांधी, नहीं तो होगा यात्रा का विरोध- गुर्जर नेता