Ashwini Vaishnaw Udaipur Visit: विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान की दो बड़ी राजनीतिक पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता लगातार मेवाड़ का दौरा कर रहे हैं. सोमवार (4 सितंबर) को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उदयपुर सिटी रेलवे को हाई टेक बनाने के लिये किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया. इसके बाद वे यहां से मध्य प्रदेश के नीमच के लिए रवाना हो गये. उदयपुर दौरे के समय अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत की और देशभर में कई रेलवे स्टेशनों को हाई टेक बनाने लिये किये जा रहे कार्यों के साथ प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी.


मीडिया से बातचीत से बातचीत करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दावा किया कि देशभर के रेलवे स्टेशन हाई टेक हो रहे हैं, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधायें मिल सके. स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने का जिम्मा उठाया है, जिस पर तेजी से काम हो रहा है. उन्होंने कहा, उदयपुर स्टेशन की बात करें तो यहां स्टेशन पर रूफ प्लाजा बन रहा है, जो देश का सबसे बड़ा प्लाजा होगा. इसकी अहमदाबाद से कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी और वन्दे भारत ट्रेन जब भी यहां से शुरू होगी टूरिस्ट का फ्लो बढ़ेगा. बेहतर सुविधा का फायदा उठाते हुए पर्यटक इस शहर में आसानी से आ सकेंगे. अश्विनी वैष्णव के साथ मौके पर स्थानीय बीजेपी सांसद, विधायक सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे.


विधानसभा चुनाव को लेकर रेल मंत्री ने किया ये दावा


अश्विनि वैषण्व ने राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी राजस्थान में मजबूती से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिलेगा और बीजेपी सरकार बनेगी. उदयपुर रेलवे स्टेशन को आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर 'अमृत भारत स्टेशन' के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है. परियोजना में मेवाड़ का हैरिटेज और आधुनिकता का समावेश है. रेलवे स्टेशन को प्रमुख केन्द्र के रूप में विकसित किये जाने का प्रावधान है. रेलवे स्टेशन पर 20 नई लिफ्ट, 26 नये एस्केलेटर लगाकर मौजूदा संख्या को बढ़ाया जाएगा. दोनों फुटओवर ब्रिज को स्काई ब्रिज से जोड़ा जाएगा.


इन सुविधायों से लैस होगा उदपुर रेलवे स्टेशन


इसके अलावा उदयपुर रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित प्रतीक्षालय, एक्जिक्यूटिव प्रतीक्षालय, खुदरा स्टाल, शौचालय, बेगेज स्कैनर और कोच इन्डिकेटर के साथ ही हर तरह की आधुनिक सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएंगी. रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन में कार पार्किंग, आगमन प्रस्थान के लिए अलग-अलग गेट, सुरक्षा जांच क्षेत्र, 72 मीटर चौड़ाई का कॉनकोर्स एरिया, शॉपिंग कोर्ट, कैफेटेरिया, वेटिंग एरिया का प्रावधान है. उदयपुर रेलवे स्टेशन के 86 हजार 248 वर्ग मीटर क्षेत्र को विकसित किया जाएगा. इसमें 354 करोड़ रुपए की लागत आएगी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: अपराध पर अंकुश लगाने भरतपुर पुलिस की नई तरकीब, गश्त अधिकारियों के सोशल मीडिय पर शेयर होगा नंबर