कोटा: शहर में स्टूडेंट की मौत सभी के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. कई बार ये मौत डिपरेशन में हो रही है तो कई बार इसका मुख्य कारण लव अफेयर्स निकल कर सामने आता है,कई बार पारीवारिक परिस्थियां होती हैं तो कभी कुछ और कारण रहते हैं. लेकिन कारण कुछ भी रहे हो आखिर स्टूडेंट की मौत तो हो ही रही है. इन मौतों को रोकने के लिए जहां प्रशासन,कोचिंग संस्थान,पुलिस और कई संगठन अपने-अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. पहली बार ज्योतिष भी कोटा में हो रही इन मौत पर अपने विचार रखेंगे. ज्योतिषि कोटा की कुंडली देखेंगे. वे वास्तु दोष देखेंगे और इसका समाधान भी बताएंगे.


किस किस विषय के विशेषज्ञ आएंगे


कोटा ज्योतिष परिषद की ओर से कोटा में दो दिवसीय ज्योतिष वास्तु और धर्म सम्मेलन 24-25 दिसंबर को छप्पन भोग परिसर किशोरपुरा में आयोजित किया जा रहा है.इसकी संयोजिका प्रमिला गुप्ता ने बताया कि ज्योतिष वास्तु और धर्म सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य कर्म को ज्योतिष से जोड़ना है. उन्होंने कहा कि ज्योतिष ज्ञान के आदान-प्रदान का क्षेत्र है.उन्होंने कहा कि ज्योतिष का मूल उद्देश्य जनमानस को भयभीत करना नहीं अपितु कर्म से जोड़ना है.यहां कई विषय के जानकार, विद्वान, ज्योतिषाचार्य, संत अपने अनुभव को सांझा करेंगे साथ ही आमजन की सम्बंधित समस्याओं का समाधान करेंगे.शिक्षा नगरी कोटा में छात्रों द्वारा आए दिन आत्महत्याओं की दुखद घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में इस सम्मेलन में शिक्षा और रोजगार वैवाहिक जीवन में ज्योतिष का महत्व शुभ और अशुभ घटनाओं का प्रारब्ध अनेकता में एकता के परिपेक्ष में ज्योतिष की प्रासंगिकता आदि विषयों पर विद्वानों के विचार आमंत्रित किए गए हैं.


ग्रह नक्षत्रों का योग,जन्म अर्थ काम और मोक्ष की स्थितियों आदि पर होगी चर्चा
कोटा ज्योतिष परिषद के संस्थापक नकुल गुप्ता ने बताया कि मोदी नगर से आने वाले विद्वान डॉ.चक्र आचार्य द्वारा बाल्टी और स्वास्तिक के सिद्धांत पर सभी राशियों का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक विश्लेषण किया जाएगा.कानपुर के वरिष्ठ ज्योतिषी शरद त्रिपाठी,सीकर के ज्योतिष रिटायर्ड आरएस अधिकारी देव आनंद माथुर,गलता पीठ जयपुर के स्वामी राघवेंद्र आचार्य,बालाजी धाम तिरुपति आंध्र प्रदेश से स्वामी भुवनेश्वर दास जी,केपी मास्टर,मोहन लाल शर्मा जयपुर,इंजीनियर पवन के गोयल,वास्तु विशेषज्ञ श्री गंगानगर स्कैनर एक्सपर्ट अर्चना,आलोक सक्सेना,सिंगापुर कॉस्मिक एनर्जी एक्सपर्ट इंजीनियर महेंद्र चौहान,प्राण वायलेट हीलिंग आदि विषयों पर व्याख्यान देंगे.


कितने विशेषज्ञ ले रहे हैं भाग


डॉक्टर जे राज गुप्ता ने बताया कि फलित ज्योतिष के ज्ञाता डॉक्टर लखन शर्मा एवं मथुरा लाल जी द्विवेदी अपना उद्बोधन देंगे.अरुण ओम मित्तल ने बताया कि इस सम्मेलन में देश भर से 200 से अधिक विद्वान ज्योतिष का मुख्य आधार ग्रह नक्षत्रों के मंथन से लेकर जन्म अर्थ काम और मोक्ष की स्थितियों आदि पर चर्चा करेंगे.गुप्ता ने बताया कि इस दौरान कुंडली विश्लेषण और रूबरू कार्यक्रम में जनता की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जाएगा.यह एक अवसर के रूप में ज्योतिष को जानने का प्रयास है.इस दौरान विषय विद्वानों द्वारा निशुल्क कुंडलियां भी देखी जाएंगी. इसके साथ ही अंकों के माध्यम से भी लोगों की समस्या का समाधान होगा.इसके साथ ही वास्तु के माध्यम से गृहक्लेश,नेगेटिव और पॉजीटिव एनर्जी का होना सहित कई तरह से लोगों के जीवन में किस तरह से स्थिति को अनुकूल किया जा सकता है,इस पर भी लोग विषय विशेषज्ञों से परामर्श ले सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Churu: चुरू में अपहरण के 48 दिन बाद भी नहीं मिली नाबालिग लड़की, आहत परिजन ने जहर खाकर दे दी जान