Atal Bhujal Yojana Kota: कोटा के सांगोद क्षेत्र में अटल भूजल योजना में डेढ दर्जन से भी अधिक तालाबों का 28.33 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा. योजना के अंतर्गत क्षेत्र में तालाब, एनीकट, वाटर, हार्वेस्टिंग संरचना, तलाई सेतु समेत 21 कार्य होंगे. ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने बताया कि योजना के अन्तर्गत कई तालाबों को शामिल किया हैं, यह कार्य तालाबों के लिए लाइफ लाइन साबित होंगे.


जीणोद्धार कार्य से जहां एक तरफ तालाबों की सूरत बदलेगी, वहीं दूसरी ओर इन्हें नया जीवन भी मिलेगा. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि ढाई करोड़ की लागत से लक्ष्मीपुरा में गंगा सागर मॉडल तालाब का निर्माण, अमृतकुआं पंचायत में 1 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से तालाब, लोढाहेड़ा में 1 करोड़ 98 लाख की लागत से एनीकट, दांता में 3 करोड़ 95 लाख की लागत से एनीकट, हनुवतखेड़ा में 1 करोड 40 लाख की लागत से नाला निर्माण.


तालाबों की बदलेगी सूरत
मंडाप में 2 करोड़ की लागत से तालाब का जीर्णोद्धार कार्य , मोईकलां में 70 लाख रुपये की लागत से तालाब जीर्णोद्धार कार्य, डाबरी खुर्द में 2 करोड की लागत से तालाब जीर्णोद्धार कार्य, सनखेड़ा में 55 लाख की लागत से नाला निर्माण, विनोद कलां में 70 लाख की लागत से खेड़ा धीरपुर तालाब का निर्माण कार्य कराया जाएगा.


एनीकेट का भी होगा जीर्णोधार
उन्होंने बताया कि क्षैत्र के धूलेट गांव में 45 लाख की लागत से नाले पर एनीकट, कुन्दनपुर में 2 करोड़ की लागत से मंडाप रोड पर एनीकट, उमरहेड़ी में 85 लाख रुपये की लागत से तालाब का जीर्णोद्धार कार्य , अतरालिया में 1 करोड़ 25 लाख की लागत से एनीकट, रूसलिया में डेढ करोड रुपये की लागत से तालाब, भूलाहेड़ी में 1 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से और डोबड़ा में 1 करोड़ 45 लाख रुपये व बाछीहेड़ा में 1 करोड़ रुपये की लागत से तालाब का जीर्णोद्धार कार्य कराया जाएगा. 


वहीं कनवास में 30 लाख रुपये की लागत से मिट्टी की तलाई का कार्य और दीगोद में 85 लाख रुपये व जगदीशपुर में 45 लाख रुपये की लागत से एनीकट का निर्माण कार्य कराया जाएगा.


ये भी पढ़ें: जमीन के लिए पत्नी ने कर दी हत्या, प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश, बारां पुलिस ने किया खुलासा