Jaipur Engineer Suicide: राजस्थान की राजधानी जयपुर से भी आत्महत्या का एक ऐसा मामला आया है जो बंगलुरु में हुए अतुल सुभाष सुसाइड केस से मिलता-जुलता है. जयपुर के सचिवालय में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. मामला बीते 14 दिसंबर का है, लेकिन सामने अब आया है. 28 वर्षीय इंजीनियर शुभम शर्मा ने महेश नगर सैनी कॉलोनी स्थित अपने घर पर ही जान दे दी और एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है.
पुलिस को शुभम शर्मा की बॉडी के पास से जो सुसाइड नोट मिला था, उसमें उसने अपनी मां से माफी मांगते हुए लिखा, "मम्मी मुझे माफ कर दियो. बहुत परेशान हो गया हूं. मैं हर चीज सही नहीं कर पायो". दूसरी ओर शुभम के परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे लगातार परेशान कर रहे थे. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उसे पिटवाने की भी धमकी दिया करते थे और पैसों की डिमांड करते थे.
'अतुल सुभाष की तरह केस में फंसने से डरता था शुभम'
शुभम के परिवार वालों का दावा है कि वह इस बात से डरता था कि कहीं ससुराल वाले उसके सामने अतुल सुभाष जैसी परिस्थिति न बना दें. इस डर से उसने मौत को गले लगा लिया. हालांकि, अभी इन आरोपों पर जांच चल रही है. जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी.
शुभम के ससुराल पक्ष से पुलिस करेगी पूछताछ
शुभम पांच बहनों में इकलौता भाई था और मूलत: करौली का रहने वाला था. फिलहाल, जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में रह रहा था. सुसाइड मामले में जांच पहले से चल रही थी, लेकिन अब इस सुसाइड नोट ने जांच में नया मोड़ ला दिया है. अब पुलिस शुभम शर्मा के परिवार वालों से पूछताछ करने की बात कह रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्ज ही मामले में जांच पूरी कर शुभम शर्मा को न्याय दिलवाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, पुलिसकर्मियों को आई चोट