Rajasthan Holiday in August 2022: राजस्थान में अगस्त में हैं बंपर छुट्टियां, फैमिली के साथ कर सकते हैं घूमने की प्लानिंग
Rajasthan Holiday List: अगस्त महीने में कई त्योहार हैं. ऐसे में शनिवार और रविवार के अलावा भी कई दिन की छुट्टियां मिलेंगी.
Rajasthan Holiday List for August: अगस्त में एक के बाद एक त्योहारों के चलते कई छुट्टियां मिलेंगी. इसमें धार्मिक त्योहार के साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस की भी धूम रहेगी. इसी कारण राजस्थान के कर्मचारियों को इस माह में 31 दिन में से 10 दिन की तो छुट्टियां ही मिलेगी. ऐसे में सभी ने पर्यटन स्थलों पर परिवार के साथ जाने का प्लान भी बना लिया है. पिछले महीने जुलाई की बात करें तो सिर्फ रविवार अवकाश मिला था और सितंबर में भी 8 छुट्टियां मिलेंगी. इसी वजह से अगस्त महीने परिवार के साथ समय बिताने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
कब-कब रहेगी छुट्टी
राजस्थान में अगस्त महीने में 7, 14, 21 और 28 तारीख को रविवार है जो कि हर सरकारी दफ्तर और स्कूलों में छुट्टियां रहती है. वहीं इसके अलावा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस और मुहर्रम है जिसकी छुट्टी रहेगी. इसके अलावा 11 को रक्षा बंधन त्यौहार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 19 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी है. यहीं नहीं 18 और 31 अगस्त को स्वैच्छिक अवकाश घोषित है. 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी है.
अधिकारियों की हुई बैठक
आने वाले त्योहारों में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए एसपी कलेक्टर लगातार बैठक कर लोगों से बातचीत कर रहे हैं. उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी ताजिया जुलूस को लेकर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों और राज्य के लाइसेंस होल्डर से बातचीत की गई है और उन्हें टर्म एंड कंडीशन बताई गई है.
तय रूट से निकलेगा जुलूस
हाल ही में हुई घटनाओं के बाद जगन्नाथ रथ यात्रा हो, कावड़ यात्रा हो या अन्य कोई सामाजिक आयोजनों सभी शांति पूर्वक पूरे हुए हैं और इसी सुहागर के साथ ताजिया जुलूस भी निकाला जाएगा. रूट को लेकर बात करते हुए शर्मा ने बताया कि जो व्यवस्थाएं पिछले कई सालों से चलती आ रही है उसमें कोई तब्दीली नहीं की जाएगी और जो तब्दीलियां की गई है वह समाज के प्रतिनिधियों को बता दी गई हैं और उन सभी में उन्होंने सहमति भी जताई है.
ये भी पढ़ें