Clashed Between Auto Drivers In Jodhpur: राजस्थान के दूसरा सबसे बड़े शहर जोधपुर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. जोधपुर पुलिस को खुलेआम चुनौती देने वाला एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में बीच सड़क पर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी और पत्थरबाजी होती दिखाई दे रही है.


सवारी बैठाने को लेकर दोनों पक्षों में हुआ विवाद


दरअस्ल टैक्सी में सवारी बिठाने जैसी छोटी सी बात पर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ और इसके बाद बस स्टॉप पर खुलेआम लाठी डंडे चलने लगे और आपस में पथराव होने लगा. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. विवाद इतना बढ़ गया कि इसे शांत कराने के लिए पुलिस को आना ही पड़ा. उपद्रवी पुलिस के सामने भी पत्थरबाजी करते रहे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.



जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के उदय मंदिर पुलिस थाना क्षेत्र के सरकारी बस स्टॉप के बाहर ऑटो रिक्शा स्टैंड पर टैक्सी में सवारी बैठाने के लिए दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी और पत्थरों की बौछार कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और फिर दोनों पक्षों में राजीनामा कराने के बाद उन्हें छोड़ दिया.





सवारियां बैठाने को लेकर हुआ विवाद
मामला जोधपुर के राइकाबाग बस स्टैंड का है जहां दो ऑटो चालकों में सवारियां बैठाने को लेक देर रात विवाद हो गया. इस विवाद के बाद दोनों के समर्थक भी वहां आ गए और फिर जमकर हंगामा किया. दोनों पक्षों ने जमकर एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की. वहां मौजूद अन्य ऑटो चालकों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया. इस वारदात का वीडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस का कहना है दोनों पक्षों के बीच राजीनामा होने से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया. 


यह भी पढ़ें:


Udaipur: उदयपुर की खूबसूरती पर बदमाशों ने लगाया दाग, विदेशी पर्यटक से मारपीट कर छीना कैमरा