Rajasthan News:  राजस्थान का खूबसूरत शहर उदयपुर अपनी झीलों, पहाड़ों और ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के लिए मशहूर है. जिसकी वजह से सालभर में लाखों पर्यटक इस सिटी का दीदार करने के लिए आते है. इन सबके अलावा उदयपुर में एक और खूबसूरत जलाशय भी है. वेनिस की तरफ उदयपुर शहर के बीचों-बीच आयड़ नदी भी बहती है, लेकिन पिछले कुछ दशकों से ये नदीं सीवरेज, कीचड़ और गंदगी से भरी रहती थी, लेकिन मानसून से पहले यह एक पर्यटन केंद्र बन गई है.


राजनीति का केंद्र रहती है आयड़ नदी
आयड़ नदी 30 किलोमीटर लंबी है जो उदयपुर शहर में 5 किलोमीटर एरिया में बहती हुई निकलती है. यह नदी पिछले कुछ दशक से राजनीति का बड़ा केंद्र रही. नगर निगम से लेकर विधानसभा चुनावों में आयड़ नदी को सुधारने की बातें होती रही. उदयपुर में निगम का छठा बोर्ड है और अब इस बोर्ड में इस नदी की सूरत बदल रही है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इसमें सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. 


नदी के बीच गार्डन, हाईमास्ट लाइट
स्मार्ट सिटी के तहत इस नदी को निखारने का काम चल रहा है. इसमें 5 किलोमीटर एरिया में 9 मीटर चौड़ी नहर बन रही है. गार्डन बनाए गए हैं और 25 हाईमास्ट लाइट लगाई जा चुकी है. स्मार्ट सिटी सीईओ प्रदीप सांगावत ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि नदी के सौंदर्यीकरण का 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. 20 दिन में शेष 15 प्रतिशत काम पूरा हो जाएगा. मानसून से पहले शहरवासियों को नदी का नया रूप देखने को मिलेगा. 


आपको बता दें कि जब बारिश के दौरान शहर के बीच गुजर रही इस नदी से पानी बहकर निकलता है तो हजारों की संख्या में अलग-अलग जगहों पर लोगों की भीड़ जमा होती है. अब नदी का स्वरूप बदल रहा हैं तो पर्यटक भी इसकी ओर आकर्षित होंगे.


यह भी पढ़ें: 300 रुपये की ज्वेलरी 6 करोड़ में बेचा, जयपुर में अमेरिकी महिला से ठगी का ऐसे खुला राज