Ayodhya Ram Mandir Inauguration: अयोध्या के श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने के दिन 22 जनवरी को राजस्थान के हर गांव के मंदिर में एबीवीपी दीपोत्सव मनाएगी. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री अभिनव सिंह ने बताया कि इस परिवर्तनकारी समय में देश के विद्यार्थी अपनी भूमिका सकारात्मक ढंग से निभाने के लिए तैयार है. विद्यार्थी परिषद सकारात्मक प्रयोग द्वारा देश के युवाओं के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प पर काम करेगी.जिससे राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का सपना पूरा हो सके, युवा हर प्रकार से स्वस्थ हो सकें. 


अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विद्यार्थी परिषद ने प्रांत स्तर से तय कर सभी जिले की नगर इकाई तक के विद्यार्थियों से दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि यह अवसर युवा पीढ़ी को श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश देने वाला है. विद्यार्थी परिषद ने श्रीराम मंदिर निर्माण पर अपनी राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया है. अभिनव सिंह ने कहा कि प्रदेश के युवाओं का ध्यान रखते हुये.  


खाली पदों को शीघ्र भरने के लिए हो काम
राजस्थान सरकार को शीघ्रता से प्रयास करने की आवश्यकता है. विद्यार्थी परिषद प्रदेश के युवाओं के हित में राजस्थान में चल रही विभिन्न पदों की रिक्तियां शीघ्र भरने का आह्वान किया है. ये रिक्तियां मिशन मोड पर भरी जानी चाहिए. बीते वर्षों में प्रदेश में रोजगार तथा शिक्षा के मुद्दों को लेकर विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में बड़े आंदोलन हुए हैं. आगामी वर्ष में विद्यार्थी परिषद इन मुद्दों पर और तेज प्रयास करेगी.  


कुछ ऐसा रहेगा कार्यक्रम 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के सभी राज्यों के जिला केन्द्रों पर जिला सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की है. इन सम्मेलनों में विविध वृत्तियों के आधार पर युवाओं के मुद्दों पर संवाद होगा. जयपुर प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री अभिनव सिंह, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य भारत भूषण यादव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिव्या शर्मा, प्रांत सहमंत्री रघुनाथ विश्नोई, महानगर मंत्री ट्विंकल शर्मा ने यह जानकारी दी है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan: उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ की मिमिक्री के विरोध में सड़कों पर BJP कार्यकर्ता, फूंका गया राहुल गांधी का पुतला