Ram Mandir Opening: अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) को लेकर देश भर में जोश और उत्साह का माहौल है. राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) शहर में भी घरों और गली मोहल्लो में दीपक जलाकर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को यादगार बनाने की तैयारी चल रही है. साथ ही भरतपुर शहर के प्रमुख मंदिरों में साफ सफाई कराकर कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है.
ये सारी तैयारियां जिला प्रशासन, शहर के सामाजिक-व्यापारिक संगठनों और आम नागरिकों द्वारा की जा रही हैं. वही्ं भरतपुर शहर के सभी चौराहों को सजाने की जिम्मेदारी शहर के सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने ली है. भरतपुर में लोग रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लम्बे समय तक यादगार बनाने के लिए जुट गए हैं. यहां बाजारों को दीवाली की तरह सजाया जा रहा है. जिला कलेक्टर लोकबंधु ने प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के अवसर पर राजकीय और अराजकीय मंदिरों में विशेष सजावट, विद्युत रोशनी सहित अन्य गतिविधियां आयोजित करने और अन्य व्यवस्थाओं को देखने के लिए प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किए हैं.
भरतपुर जिला कलेक्टर ने दिए ये निर्देश
जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर राजकीय और अराजकीय मंदिर परिसरों की साफ-सफाई के लिए सहायक आयुक्त देवस्थान और आयुक्त नगर निगम को प्रभारी अधिकारी बनाया है. साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखते हुए राजकीय और अराजकीय मंदिरों में सजावट, आकर्षक विद्युत रोशनी के साथ-साथ सत्संग, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मंदिर में विशेष आरती और श्रंगार का आयोजन करने के साथ ही आरती के बाद प्रसाद वितरण के निर्देश दिए हैं.
बांके बिहारी मंदिर में होगा लाइव प्रसारण
इतना ही नहीं जिला कलेक्टर ने अयोध्या के राम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का एलईडी लगाकर लाइव प्रसारण की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं. प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बिहारी जी मंदिर प्रांगण में बड़ी एलईडी लगाकर करवाने, मंदिर में विशेष आरती और श्रंगार का आयोजन करने के साथ ही प्रसाद का वितरण की व्यवस्था के लिए सहायक आयुक्त देवस्थान को नियुक्त किया गया है.
शहर के मुख्य मंदिरों के आस पास होर्डिंग और बैनर लगवाने के लिए आयुक्त नगर निगम, सहायक आयुक्त देवस्थान और नगर विकास न्यास के सचिव को जिम्मेदारी सौंपी गई है. उपखंड और ग्राम पंचायत मुख्यालय पर समस्त राजकीय व अराजकीय मंदिरों पर सफाई व्यवस्था, रोशनी व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी, नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारी और समस्त पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.