Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या (Ayodhya) में सोमवार (22 जनवरी) को राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) होगी. पूरा देश इस समय भगवान राम की भक्ति में डूबा है. छोटे से गांव से लेकर बड़े शहरों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी प्रकार उदयपुर (Udaipur) में भी विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पहले रविवार को यहां के भवन और चौराहे रोशनी से जगमग हो गए. यहां के प्राचीन जगदीश चौक में भजन संध्या हुई. 


राम धनुष की शोभा यात्रा निकालने और 10 हजार दीपक से जय श्री राम लिखा गया. साथ ही कई दूसरे कार्यक्रम भी हुए. उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा में बड़ोदिया कस्बे के युवाओं ने गांव के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में 10 हजार से अधिक दीपकों को प्रज्वलित कर श्रीराम मंदिर की छवि उकेरी. इस अनूठे आयोजन को देखते हुए इस मंदिर में गांव भर के लोग इकट्ठे हुए थे. यहां पर दीप प्रज्वलित करने के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. साथ ही राम धुन का सामुहिक उच्चारण किया गया. 


उदयपुर में बना है 21 फीट लंबा राम धनुष
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व संख्या पर उदयपुर के प्राचीन जगदीश मंदिर चौक में धर्मोत्सव समिति की तरफ से भजन संख्या का आयोजन किया गया. खास बात यह रही कि इस भजन संध्या में इतने शहरवासी पहुंचे की खड़े रहने की जगह नहीं मिली. भजन संध्या के दौरान शहरवासी भगवान राम के भजनों पर नाचते रहे. उदयपुर में 21 फीट लंबा, नौ फीट चौड़ा और 400 किलो वजनी लोहे का राम धनुष बना है. शहर वासियों ने इसकी भी शहर भर में शोभा यात्रा निकाली.


ये शोभा यात्रा पिछोला घाट स्थित भगवान राम के मंदिर पहुंची और वहां भजन संध्या हुई. अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के समय धनुष को राम मंदिर में स्थापित किया जाएगा. डेकोरेशन की बात करें तो उदयपुर में मंदिरों के साथ-साथ चौराहों पर भी लाइटिंग को गई है.


ये भी पढ़ें- Udaipur: प्रेमिका को मारा फिर लाश को ड्रम में डाल सीमेंट से कर दिया पैक, क्राइम पेट्रोल से मिला था आइडिया, ऐसे हुआ खुलासा