Ramlala Pran Pratishtha: 'रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण केवल राजनीतिक एजेंडा', गौरव वल्लभ बोले- '22 जनवरी के बाद...'
Ram Mandir Inauguration: गौरव वल्लभ ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. मुझे निमंत्रण नहीं मिला है लेकिन मैं 22 जनवरी के बाद कभी भी राम मंदिर जाऊंगा.
Ram Mandir Pran Pratishtha: कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Gourav Vallabh) रविवार को जोधपुर (Jodhpur) दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. एबीपी न्यूज से से बात करते हुए उन्होंने राम मंदिर (Ram Mandir) उद्घाटन, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, कन्हैयालाल हत्याकांड, भारत जोड़ो न्याय यात्रा और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
एबीपी न्यूज से से बातचीत करते हुए गौरव वल्लभ ने कहा, '22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. उनकी प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण एक राजनीतिक एजेंडा है. उन्होंने कहा कि मुझे निमंत्रण नहीं मिला है. मैं 22 जनवरी के बाद कभी भी राम मंदिर जाऊंगा, क्योंकि भगवान से मेरा सीधा नाता है. पार्टी की ओर से जो भी फैसला लिया गया है, वो शंकराचार्य के सानिध्य में लिया गया है. हम लोग राजनीति धर्म से करते हैं. धर्म की राजनीति नहीं करते.'
कन्हैयालाल हत्याकांड बनी हार की वजह-गौरव वल्लभ
वहीं कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर उन्होंने कहा कि ये राजस्थान में हमारी हार का सबसे बड़ा कारण रहा. हम लोग कन्हैया लाल के मामले को एक्सेस नहीं कर पाए थे.जिसका नतीजा रहा की उदयपुर में भी मुझे हर का सामना करना पड़ा. दूसरी और बीजेपी ने माहौल को समझ लिया था. हम लोग माहौल नहीं समझ पाए. मेरी हार का सबसे बड़ा कारण यही था. मुझे लोगों ने कहा भी था कि कन्हैयालाल मेरे विधानसभा क्षेत्र में ही रहते थे. विधानसभा चुनाव के दौरान हमारी पार्टी की सात गारंटियां थीं.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर गौरव वल्लभ ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि मेरी ओर से भी उदयपुर के लिए सात गारंटियां दी गई थीं. जो हमने 30 हजार लोगों से बात कर बनाई थी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि वो देश में युवाओं के न्याय के लिए मणिपुर से 6000 किलोमीटर की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं. पार्टी का उद्देश्य इस यात्रा के जरिए राजनीतिक लाभ लेना नहीं है. यह यात्रा सिर्फ और सिर्फ न्याय के लिए निकाली जा रही है.
गौरव गौरव वल्लभ बोले- लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी
वहीं साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा "हमारी पार्टी इसकी पूरी तैयारी कर चुकी है. गठबंधन के साथ भी चर्चा की जा रही है. लोकसभा चुनाव को लेकर हमारे कोआर्डिनेटर नियुक्त कर दिए गए हैं. राजस्थान में पूर्व सीएम गहलोत की योजनाओं की चर्चा आज भी देशभर में हो रही है. राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही चुनाव होगा. उसके अच्छे परिणाम आएंगे."
गौरव वल्लभ ने बातचीत में राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार को बने एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है. किसी भी तरह का कोई काम नहीं किया जा रहा है. सरकार ने आते ही सबसे पहले 50 हजार युवाओं को बेरोजगार कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Kota Suicide: पिता ने मोबाइल चलाने से रोका और डांट लगाई तो नाबालिग ने फंदे से झूलकर दे दी जान