Ramlala Pran Pratishtha के लिए गुजरात से लाई जा रही 3610 किलो वजनी अगरबत्ती पहुंची भरतपुर, 50 किमी तक फैलेगी खुश्बू
Ram Mandir Inauguration: रामलला के प्राण प्रिष्ठा समारोह का लोग को बेसब्री से इंतजार हैं. इसके लिए पूरे देश में जोरशोर से तैयारी चल रही है. इसी क्रम में गुजरात से विशेष अगरबत्ती अयोध्या लाई जा रही है.
Ram Mandir Pran Pratishtha: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोहा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए पूरे देश में जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए गुजरात के बड़ोदरा से 3610 किलो वजन की 108 फुट लंबी अगरबत्ती अयोध्या स्थित राम मंदिर के लिए ले जाई जा रही है. गुजरात से एक बड़े ट्रक में लोड कर अयोध्या लेकर जा रहे अगरबत्ती निर्माण करने वाले लोगों का दल आज राजस्थान के भरतपुर पहुंचा. भरतपुर पहुंचने पर जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे स्थित सारस चौराहे पर लोगों ने अगरबत्ती पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और जय श्री राम के जयकारे लगाए हैं.
बताया जा रहा है कि अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को श्री रामलला की मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए गुजरात के बड़ोदरा में एक विशेष अगरबत्ती तैयार की गई है. इस अगरबत्ती को तैयार करने में लगभग 6 महीने का समय लगा और अगरबत्ती का वजन 3610 किलो और लम्बाई 108 फुट है. अगरबत्ती में अनेक प्रकार की जड़ी बूटियां के साथ गाय का गोबर और गाय के दूध से बना घी भी लगाया गया है. अगरबत्ती लगभग डेढ़ महीने तक चलेगी और 50 किलोमीटर के क्षेत्र में अपनी खुशबू फैलाएगी. इस अगरबत्ती की चौड़ाई करीब साढ़े तीन फुट बताई जा रही है.
50 किमी तक फैलेगी अगरबत्ती की सुगंध
गुजरात के बड़ोदरा निवासी अगरबत्ती का निर्माण करने वाले विहा भरवाड़ ने बताया कि "अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है, जिसके लिए गुजरात में हमने इस अगरबत्ती का निर्माण किया है. देसी गाय का गोबर और घी, धूप सामग्री सहित अनेक प्रकार की जड़ी बूटियां का प्रयोग इसमें किया गया है." विहा भरवाड़ ने मुताबिक, "अगरबत्ती का वजन लगभग 3610 किलो और लम्बाई 108 फुट और अगरबत्ती की चौड़ाई साढ़े तीन फुट है." उन्होंने बताया कि "ये अगरबत्ती लगभग डेढ़ महीने तक चलेगी और 50 किलोमीटर के क्षेत्र में खुशबू फैलाकर नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करेगी. अगरबत्ती को एक बड़े ट्रक में रखकर गुजरात से अयोध्या राम मंदिर के लिए ले जाया जा रहा है. इस अगरबत्ती को बनाने में करीब 6 महीने लगे थे."
ये भी पढ़ें: