Ram Mandir Opening: भारत सहित ये देश जारी कर चुके हैं भगवान राम को समर्पित डाक टिकट, उदयपुर में भी है दुर्लभ यादें
Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पूरे देश में उनसे से जुड़ी कई दुर्लभ वस्तुएं सामने आई हैं. भगवान राम से जुड़ी दुर्लभ वस्तु उदयपुर के एक व्यक्ति के पास मौजूद है.
Udaipur News: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में महज एक हफ्ता बाकी रह गया है. पूरे देश में इसकी तैयारी हो रही है. इस दौरान पूरे भारत में भगवान राम से जुड़ी कई वस्तुएं सामने आई हैं, जिनमें से कुछ दुर्लभ श्रेणी की हैं. भगवान राम से जुड़ी हुई कई दुर्लभ वस्तुएं अन्य देशों में भी उपलब्ध हैं. यही नहीं वहां की सरकारों ने राम और रामायण के सम्मान में कई अभूतपूर्व कार्य किए हैं और सरकारी दस्तावेज भी जारी किए हैं. उनमें से एक भगवान राम से जुड़ी दुर्लभ वस्तु जो उन देशों की सरकारों ने जारी की थी, उदयपुर के व्यक्ति के पास अभी भी उपलब्ध है.
उदयपुर में दुर्लभ वस्तुओ का संग्रह करने वाले विनय भाणावत है. उनके पास भारत सरकार की तरफ से भगवान राम और रामायण पर जारी किए गए डाक टिकट तो हैं ही, इसके अलावा अन्य देशों द्वारा जारी किए गए राम और रामायण पर डाक टिकट भी उनके पास सुरक्षित हैं. दरअसल, इंडोनेशिया, नेपाल, सिंगापुर, मलेशिया, थाइलैंड, लाओस जैसे देशों ने भी भगवान राम और रामायण पर डाक टिकट जारी किया था. विनय भाणावत का कहना है कि इन डाक टिकटों के अलाव ईस्ट इंडिया कम्पनी ने 1818 में राम दरबार पर सिक्का जारी किया था.
इन देशों ने जारी किए डाक टिकट
इस संबंध में विनय भाणावत ने बताया कि इन देशों ने भगवान राम के साथ ही रामायण के पात्रों पर भी डाक टिकट जारी किए हैं. इनमें से इंडोनेशिया ने सबसे अधिक रामायण के पात्रों पर डाक टिकट जारी किए हैं. इसमें भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान, तुलसीदास, महर्षि वाल्मिकी, गरुड़, धनुष-बाण, रावण सहित राम चरित मानस पर भी टिकट जारी किए हैं. इसके पहले विश्व में पहली बार संवत 2024 में नेपाल ने भगवान श्रीराम और माता सीता पर रामनवमी पर टिकट जारी किया था. इसमें श्रीराम और सीता के विवाह मंडप को दर्शाया गया था, जिसमें जनकपुर लिखा था.
ये भी पढ़ें: