Kota News: अखिल भारतीय किन्नर समाज (Akhil Bhartiya Kinnar Samaj) का राष्ट्रीय अधिवेशन कोटा में होगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. देशभर से किन्नर कोटा (Kota) पहुंचना शुरू हो गए हैं. आयोजक मंगलमुखी कोटा श्रीपुरा गद्दी की किन्नर ममता नायक (Mamta Nayak) ने बताया कि 10 दिवसीय सम्मेलन का आगाज इंद्रा मार्केट रोड़ स्थित सनाढ्य धर्मशाला से किया जा रहा है. इस अधिवेशन में देशभर के 1500 से अधिक किन्नर समाज के लोग जुड़ेंगे और अपनी परम्परा का निर्वहन कर इस अधिवेशन में शिरकत करेंगे.


मंगल मुखी किन्नर मनीषा ने बताया कि 10 दिवसीय कार्यक्रम का आगाज चाक पूजन से किया जाएगा और गणपति को स्थापित कर कार्यक्रम का आगाज होगा. हवन और पूजन कर विधिवत कार्यक्रम का आगाज किया जाएगा. 22 जनवरी को सब एकत्रित होकर भगवान श्री राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य भजन संध्या का आयोजन भी करेंगे. कोटा शहर में ब्यावर, नसीराबाद, जोधपुर, फलौदी, हैदराबाद, मुंबई और जैसलमेर सहित देश के विभिन्न कोनो से गद्दी प्रमुख भी इस अधिवेशन से जुड़े है.


किन्नर सिर पर कलश धारण कर निकालेंगे कलशयात्रा
मंगलमुखी शेफाली किन्नर ने बताया कि 10 दिवसीय कार्यक्रम में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इंद्रा मार्केट के क्षेत्र में सभी किन्नर कतारबद्ध होकर कलश यात्रा में शामिल होंगे. शेफाली ने बताया कि 27 जनवरी को गोदावरी धाम से नगर भ्रमण होगा. कोटा के मुख्य मार्गों से यह शोभायात्रा निकलेगी. सभी किन्नर इसमें शामिल होंगे. नाच गाने के साथ सजधज कर किन्नर समाज के लोग शोभायात्रा का हिस्सा बनेंगे. 


किन्नर समाज भी भारत का आम नागरिक है
मंगलमुखी मनीषा ने कहा कि तीसरे जेंडर के किसी आवेदन या एप्लीकेशन फॉर्म में अन्य शब्द का प्रयोग किया जाता था, जबकि हमें प्रमुखता से तीसरे जेंडर के रूप में पहचान मिली है. अन्य शब्द का आशय में मनुष्य सहित पशु या कुछ भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि किन्नर समाज भी भारत का आम नागरिक है. किन्नर समाज सबसे सहयोग से मुख्यधारा का हिस्सा बनने का प्रयास कर रहा है.  


ये भी पढ़ें- Ram Mandir Opening: जयपुर से अयोध्या पैदल चलकर पहुंचे BJP विधायक बाबा बालकनाथ, कहा- 'आज पूरा संसार...'