Ayodhya Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर (Ram Mandir) में होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को कुछ राज्यों में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है तो कहीं आधे दिन की छुट्टी घोषित की गई है. इनमें से अधिकांश बीजेपी शासित राज्य हैं. इन राज्यों में राजस्थान भी शामिल है जहां के सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने आधे दिन की छुट्टी घोषित की है, जहां कार्यालय दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे. वहीं, कुछ राज्यों में ड्राई डे (Dry Day) भी घोषित किया गया है. आइए जानते हैं किन राज्यों में है छुट्टी और कहां-कहां इस दिन नहीं बिकेगी शराब...
सबसे पहले केंद्रीय कार्यालयों की बात करते हैं. केंद्र सरकार की ओर से यह घोषणा की गई है कि केंद्रीय दफ्तरों और संस्थानों में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी रहेगी, इस दौरान दोपहर 2.30 बजे के बाद कामकाज शुरू होंगे. ऐसा कर्मचारियों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए किया गया है. इनमें दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी भी शामिल है जिसके वीसी ने छुट्टी की मंजूरी दे दी है. वहीं, वित्त मंत्रालय के अनुसार सरकारी बैक, बीमा कंपनी, वित्तीय संस्थान और ग्रामीण बैंक भी आधे दिन के लिए बंद रहेंगे. जबकि स्टॉक एक्सचेंज भी सोमवार को बंद रखा जाएगा.
राजधानी दिल्ली में आधे दिन की छुट्टी
उधर, राजधानी दिल्ली में भी सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से आधे दिन की छुट्टी का प्रस्ताव दिया गया था जिसे उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूर कर लिया. इसके तहत सभी कार्यालय, यूएलबी, स्वायत्त निकाय आदि में आधे दिन का अवकाश रहेगा. उधर, दिल्ली मीट मर्चेंट एसोसिएशन ने व्यापारियों से अपील की है कि वे 22 जनवरी के दिन मीट और मछली न बेचें. उनका कहना है कि एक दिन कारोबार बंद रहने से बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
इन राज्यों में अवकाश की घोषणा
ओडिशा और त्रिपुरा में आधे दिन का अवकाश रहेगा. उत्तर प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. हरियाणा में आधे दिन तक शिक्षण संस्थान और कार्यालय बंद रखे जाएंगे. मध्य प्रदेश में सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. छत्तीसगढ़ में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. यहां धूमधाम से जश्न मनाने की तैयारी चल रही है. गोवा में सभी कार्यालय और स्कूलों को 22 जनवरी को बंद रखा जाएगा. उत्तराखंड ने भी शिक्षण संस्थान बंद करने का फैसला किया है लेकिन कार्यालयों में आधे दिन की ही छुट्टी होगी. गुजरात में भी आधे दिन की छुट्टी की गई है. महाराष्ट्र और पुडुचेरी में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है.
इन राज्यों में नहीं होगी शराब की बिक्री
उत्तर प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और असम में शराब की दुकानें बंद रखने का फैसला किया गया है. सरकार की ओर से ही इन राज्यों में मांस की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है. इन राज्यों में देशी शराब और विदेशी शराब की खुदरा दुकानें, रेस्टोरेंट, बार, होटल बार और क्लब बंद रहेंगे.