Ayodhya Ram Mandir Inauguration: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अहम फैसला लिया है. सरकार ने 22 जनवरी को राजस्थान के सभी बूचड़खानों और मांस और मछली की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है. वहीं मेयर सौम्या गुर्जर ने इस फैसले को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल का धन्यवाद दिया है.


जयपुर नगर निगम के उप महापौर पुनीत कर्णावट ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार द्वारा 22 जनवरी को रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन पूरे राजस्थान में मांस व शराब बिक्री पर रोक लगाई गई है.


 






वहीं जयपुर नगर निगम ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा, "राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा है के पावन उत्सव पर किसी भी जीव की हिंसा नहीं होनी चाहिए, इस परिप्रेक्ष मे राजस्थान सरकार का फैसला राम भक्त द्वारा स्वागत योग्य है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बहुत बहुत धन्यवाद."


राजस्थान में आधे दिन की छुट्टी
वहीं राजस्थान में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का एलान भी किया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को 22 जनवरी के दिन छुट्टी का एलान किया. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव पूरे भारत में मनाया जाएगा. आदेश में कहा गया है कि इसको देखते हुए 22 जनवरी को राज्य सरकार के समस्त राजकीय कार्यालयों, राजकीय उपक्रमों एवं शिक्षण संस्थानों में अपराह्न 2 बजे तक सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जिससे कर्मचारी इस उत्सव में भाग ले सकें.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: अशोक गहलोत का भजनलाल सरकार पर हमला, कहा- पिछली सरकार पर आरोप लगाना...'