Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्य में बने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में चर्चा हो रही है. 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए हर कोई उत्सुक नजर आ रहा है. इस बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राम मंदिर बनने में राजस्थान सरकार का भी बहुत बड़ा योगदान है लेकिन इसका नाम कोई नहीं ले रहा है.


अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के निमंत्रण पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने मीडिया से कहा, "राम मंदिर को बनाने में राजस्थान सरकार का बहुत बड़ा योगदान है लेकिन इसका कोई नाम नहीं ले रहा है न पीएम मोदी ने लिया ना ही किसी और ने नाम लिया. कम से कम राजस्थान सरकार को याद तो करते और धन्यवाद तो देते. बुलाए चाहे नहीं मैं बिना बुलाए भी जाऊंगा. कब जाऊंगा ये मेरी मर्जी है."


 






पीएम के रोड शो पर कसा तंज
वहीं गुजरात के गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तंज कसा. उन्होंने कहा, "उनके (पीएम मोदी) रोड शो पहले भी हुए हैं. झूले भी झूले हैं. जापान के पीएम के साथ चीन के पीएम के साथ भी दोस्ती निभाई है, लेकिन इसके परिणाम क्या होते हैं वह देखना पड़ता है."


ये भी पढ़ें


Rajasthan: राहुल गांधी की यात्रा से पहले मणिपुर के CM पर क्यों भड़के अशोक गहलोत? कह दी ये बड़ी बात