Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर अति विशेष लोगों को निमंत्रण भेजे गए हैं. जैसलमेर (Jaisalmer)से कांग्रेस (Congress) के पूर्व विधायक रुपाराम धनदेव (Ruparam Dhandev) को भी निमंत्रण मिला है. रुपाराम धनदेव रामलला के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आज (21 जनवरी) को लखनऊ पहुंचे और कल (22 जनवरी) को अयोध्या पहुंचेगे. निमंत्रण मिलने पर उन्होंने कहा कि 'मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे दो हजार विशेष मेहमानों के इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला है. मैं अनुसूचित जाति से आता हूं, मैंने सोचा था कि मंदिर बनेगा तो दर्शन करने जाएंगे, लेकिन मैंने यह नहीं सोचा था कि इस प्राण-प्रतिष्ठा के आयोजन में इतना सम्मान दिया जाएगा.'


कांग्रेस के पूर्व विधायक और मेघवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुपाराम धनदेव ने एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीत करते हुए कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा के इस आयोजन में अति विशेष 2000 लोगों की लिस्ट में मुझे शामिल कर निमंत्रित किया गया है. मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि इस मुख्य आयोजन में मुझे भी आमंत्रित किया गया है. मैं और मेरे जितने भी चाहने वाले हैं वह सब अयोध्या पहुंचकर रामलला से प्रार्थना करेंगे कि जैसलमेर, राजस्थान और देश दिन दुगनी रात चौगुनी प्रगति करे. बता दें पूर्व विधायक आज (21 जनवरी) को जोधपुर से लखनऊ पहुंचेंगे और कल 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे.


'मैं कांग्रेसी के साथ भारतवासी भी हूं'
कांग्रेस के पूर्व विधायक रुपाराम धनदेव ने कहा कि भगवान राम के भक्त पूरे विश्व में रहते हैं. मैं कांग्रेस पार्टी से हूं, यह बात बिल्कुल सही है, लेकिन मैं कांग्रेसी के साथ भारतवासी भी हूं. मुझे पार्टी की तरफ से चयन करके नहीं भेजा जा रहा है. मैं मेरी स्वयं की इच्छा से जा रहा हूं. मैं मेरे मेघवाल समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हूं, जिसकी देशभर में 10 करोड़ जनसंख्या है. मुझे आमंत्रित किया गया है वह इसलिए नहीं कि मैं कांग्रेस पार्टी का पूर्व विधायक हूं. मुझे इसलिए आमंत्रित किया गया है क्योंकि मैं एक समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष और एससी-एसटी के कई पदों पर रहकर समाज सेवा की है. मैं कांग्रेस पार्टी के साथ हूं और पूर्ण वफादारी के साथ पार्टी के साथ काम कर रहा हूं और करता रहूंगा. 


'राम उत्सव में शामिल होने की मुझे बहुत खुशी है'
धनदेव ने कहा रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मुझ में क्या हर भारतीय में खुशी है, क्योंकि हम सब लंबे समय से इस क्षण का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं कि एससी-एसटी लोगों को मंदिर प्रवेश करने नहीं दिया गया, लेकिन मैं अनुसूचित जाति से हूं और मुझे मुख्य मेहमानों के साथ आमंत्रित किया गया है. मेरे चाहने वाले मेघवाल समाज ही दूसरे भी जाति-धर्म के लोग हैं. मैं सामान्य सीट से इलेक्शन लड़ता हूं. मेरी स्वजाति एससी-एसटी का 19 फीसदी वोट है और मैं जीता तो 57% वोट लेकर आया. 


मेरे फॉलोवर्स हिंदू-मुस्लिम-सिख-इसाई सभी धर्म के हैं. मेरे अधिकतर वोटर मुसलमान भाई है, मुझे मंदिर के लिए विदा करते समय उन्होंने मुझे विदाई दी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि आप रामलला के दर्शन करके आइए और हमारे लिए भी प्रार्थना करके आना कि हमारा भी अच्छा हो. राम उत्सव में शामिल होने की मुझे बहुत बड़ी खुशी है, जो मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan: MP से तस्करी कर लाते थे अवैध हथियार, फिर राजस्थान में करते थे सप्लाई, बाड़मेर पुलिस ने 3 तस्करों को दबोचा