Ram Mandir Pran Pratishtha: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की चर्चा जोरों पर है. पूरे देश में इसको लेकर पीले चावल बांटे जा रहे हैं. देश की जानी-मानी हस्तियों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है. इस बीच राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट ने निमंत्रण को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि धर्म और आस्था व्यक्तिगत फैसला होता है, लेकिन बीजेपी इसपर राजनीति करती है.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सचिन पायलट ने कहा, "मुझे अपनी आस्था दिखाने, मंदिर में दर्शन करने के लिए किसी के न्योते की जरूरत नहीं है. मेरा जब मन करेगा जाऊंगा और देश में जितने भी तीर्थ है वहां सब जगह हमारे साथी जाते हैं. ये भावनात्मक मुद्दा है, धार्मिक मुद्दा है, इस पर राजनीति करना गलत है. आपको राजनीति करनी है तो आप मुद्दों पर करिए, निवेश पर करें, गरीबी पर करें, महंगाई कैसे कम हो इस पर करें."
'तेल के दाम कम नहीं कर रही सरकार'
पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने कहा, "आज विश्व बाजार में कच्चे तेल का दाम आधा हो गया है, लेकिन भारत सरकार दाम कम नहीं कर रहे है. आपने लुभावने वादे किए हैं. आप देश के 80 करोड़ लोगों को आप सस्ता भोजन करवा रहे हैं और कहते हैं कि आप बहुत ज्यादा विकसित हो गए हैं."
'आस्था व्यक्तिगत निर्णय'
पायलट ने आगे कहा, "बीजेपी कुछ काम करे तो वह योगदान है, श्रमदान है, अच्छी नीति है. वहीं अगर दूसरी पार्टियां करें तो वह रेवड़ी है. मुद्दों पर चर्चा हो, मुद्दों पर चुनाव हो हम इसके लिए तैयार हैं. लेकिन भावनात्मक मुद्दों पर राजनीति करके वोट बटोरने का काम जो किया जा रहा है वो गलत है. आस्था, धर्म, पूजा-पाठ का जो विषय है, किसकी कहां आस्था है ये व्यक्तिगत निर्णय है. हम भगवान राम को मानते हैं मानते रहेंगे, लेकिन बीजेपी इसका जो लाभ लेना चाहती है ये गलत है."
ये भी पढ़ें