AYUSH Courses News: आयुर्वेद में प्रवेश काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की सूचना जारी, यहां जानें पूरी डिटेल
बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस और बीएनवाईएस पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु काउंसलिंग-रजिस्ट्रेशन की सूचना जारी हुई है.
AYUSH Courses News: कोरोना वायरस महामारी के बाद आयुर्वेद के प्रति अभ्यर्थियों का रुझान बढ़ा है. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के चेयरमैन प्रोफेसर डॉ राजेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन को लेकर सूचना जारी कर दी गई है.
दरअसल बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस और बीएनवाईएस पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु काउंसलिंग-रजिस्ट्रेशन की सूचना जारी हुई है. अखिल भारतीय कोटे की 15 प्रतिशत सीटों एवं राज्य-कोटे की 85 प्रतिशत सीटों के लिए NEET - 2021 के पात्रताधारक अभ्यर्थियों से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर से सम्बद्धता प्राप्त सभी राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं. साथ ही राजस्थान के समस्त निजी विश्वविद्यालयों के संघटक आयुष महाविद्यालयों में संचालित आयुष पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु ऑन-लाईन रजिस्ट्रेशन के आवेदन की तारीख 20.01.2022 से 31.01.2022 तक है.
सबसे पहले निजी विश्वविद्यालयों / निजी महाविद्यालयों में अखिल भारतीय कोटे की 15 प्रतिशत सीटों पर काउसलिंग के दो चरणों के माध्यम से प्रवेश आवंटित किये जाएंगे. वहीं रिक्त रही सीटों को राज्य-कोटे की राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों की 85 प्रतिशत सीटों के साथ शामिल करके राज्य - कोटे की सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी.
निजी महाविद्यालयों में NRI श्रेणी में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रत्येक चरण में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में च्वॉइस फिलिंग विकल्प के अन्तर्गत NRI विकल्प का चयन करना अनिवार्य होगा. आयुष पाठ्यक्रमों में केवल BNYS पाठ्यक्रम में NEET-2021 प्रवेश परीक्षा में. अनिवार्यता नहीं है परन्तु प्रवेश में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी.
रजिस्ट्रेशन, आवेदन शुल्क एवं अन्य विस्तृत जानकारी काउंसलिंग बोर्ड की वेबसाईट www.rajugpgayushcounselling.in/ rajayushcounselling.com पर उपलब्ध है, जिनका नियमित रूप से अवलोकन करते रहें.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: वागड़ के प्रयाग बेणेश्वर धाम में कोरोना पर भारी पड़ी आस्था, पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब