(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव पर पतंगों के बाजार में धूम, जमकर हो रही खरीदारी
Rajasthasn News: देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव मनाने की तैयारी चल रही है. आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में कई कार्यक्रम किये जायेंगे.
Azadi Ka Amrit Mahotsav 2022: देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव मनाने की तैयारी चल रही है. आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में कई कार्यक्रम किये जायेंगे. इस अमृत महोत्सव को लेकर पतंग बनाने वालों में भी भारी उत्साह नजर आ रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव में पतंग प्रेमियों के लिए खास तिरंगा पतंगे बनाई जा रही है. रक्षाबंधन और 15 अगस्त के दौरान पतंग उड़ाई जाती है इस बार खासतौर से ही तिरंगा पतंगों की डिमांड काफी ज्यादा हो गई है. पतंग बाजार भी सज चुके हैं कई तरह तरह की डिजाइन और तिरंगे रंग की पतंगें बनाई जा रही है.
70 साल से पतंग बना रहे लतीफ खान
पुश्तैनी पतंग बनाने वाले लतीफ खान ने बताया कि उनका परिवार कई पूश्तों से पतंग बना रहा है. उन्होंन बताया कि वो खुद 70 साल से पतंग बना रहे हैं. पतंग प्रेमी खास तौर से रक्षाबंधन और 15 अगस्त के दिन पतंग उड़ाते हैं. आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर इस वर्ष तिरंगे के अलग-अलग तरह की वैरायटी की पतंगें बनाई हुई हैं. उन्होंन बताया कि इन खास पतंगों की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है जब तिरंगा आसमान में फहराता है तो तिरंगे के सम्मान में हमारा भी सीना फूल जाता है.
आजादी का अमृत महोत्सव का अर्थ ये है
आजादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल पर यहां के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। आजादी का अमृत महोत्सव की आधिकारिक यात्रा 12 मार्च 2021 को शुरू हुई थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 मार्च 2021 को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में इस आजादी का अमृत महोत्सव का उद्घाटन किया था. देश की 75वीं वर्षगांठ का मतलब 75 वर्ष पर विचार, 75 वर्ष की उपलब्धियां, 75 वर्ष में एक्शन और 75 वर्ष पर संकल्प शामिल है. जो स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करते हैं.
यह आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2022 को देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ से 75 सप्ताह पहले शुरू किया गया था. आजादी का अमृत महोत्सव भारत की सामाजिक-सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक पहचान के बारे में प्रगतिशील है.