Independence Day 2022: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राजस्थान सीमांत सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय जोधपुर ने 13 अगस्त 2022 को हर घर तिरंगा अभियान के तहत पन्द्रहवीं शताब्दी मे बने विशालकाय मेहरानगढ किले में तिरंगा लहराया.


इस अवसर पर बीएसएफ द्वारा देशवासियों को संदेश दिया गया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और अपने घरों पर तिरंगा फहरायें. हर घर तिरंगा अभियान के तहत राजस्थान सीमांत सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय जोधपुर के सभी अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों और 200 जवानों ने हिस्सा लिया. 


साईकिल रैली सहित इन कार्यक्रमों का हुआ आयोजन


इसी क्रम में श्रीगंगानगर , रायसिंह नगर, जयपुर, जैसलमेर, पोकरण और रामगढ़ में भी बीएसएफ द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. यहां साईकिल रैली, मोटरसाईकिल रैली, वाकॉथन आदि का स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों और गणमान्य लोगों के साथ मिलकर आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों के माध्यम से बीएसएफ ने स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर घर में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया.


सेना के साथ करेगी संयुक्त साइकिल रैली


इस कड़ी मे बीएसएफ और आर्मी द्वारा सयुंक्त साईकिल रैली आयोजित की जा रही है. जो 12 अगस्त 2022 को लोंगेवाला युद्ध स्मारक से शुरू होगी और 430 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोणार्क वॉर मेमोरियल में समाप्त होगी. यह रैली आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाते हुए बीएसएफ और आर्मी की सयुंक्तता और उत्साह को दर्शाती है.


Digital Lok Adalat: देश में शुरू हो गई डिजिटल लोक अदालत, अब कोर्ट जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो जाएगा फैसला


In Pics: हाथ में तिरंगा, दिल में देशभक्ति का जज्बा लिए पुलिस के जवानों ने निकाली रैली, देखें खूबसूरत तस्वीरें