(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Azadi ka Amrit Mahotsav: अजमेर के ऐतिहासिक स्थलों पर दिखेगी राजस्थान की सांस्कृतिक झलक, 15 अगस्त तक होंगे कार्यक्रम
Rajasthan News: लोक कलाकार अजमेर के राज्य संग्रहालय, बारादरी, आनासागर चौपाटी, पुष्कर के जयपुर घाट और अन्य पर्यटन स्थलों और ऐतिहासिक स्मारकों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे.
Azadi ka Amrit Mahotsav 2022: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत राजस्थान सरकार ने एक और नई पहल की है. इस पहल के तहत 1 से 15 अगस्त तक अजमेर जिले के ऐतिहासिक स्मारकों और पर्यटन स्थलों पर राजस्थानी लोक संस्कृति की विविधता से भरपूर लोक कलाओं पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा. पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत 1 अगस्त राजकीय संग्रहालय से हो गई है.
पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक संजय जौहरी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव सरकार का एक प्रमुख पहल है. इसके तहत लोगों को राजस्थान की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी. राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय लोक कलाकारों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. ये कार्यक्रम आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित किए जाएंगे.
इन जगहों पर होंगे कार्यक्रम
पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन अलग-अलग दिन अलग-अलग जगहों पर किया जाएगा. लोक कलाकार अजमेर के राज्य संग्रहालय, बारादरी, आनासागर चौपाटी, पुष्कर के जयपुर घाट और अन्य पर्यटन स्थलों और ऐतिहासिक स्मारकों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे. यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा. अजमेर शहर के राजकीय संग्रहालय में एक अगस्त को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां कर ली गई हैं.
यह भी पढ़ेंः