Independence Day 2022: देश की आजादी को 75वें वर्ष पर पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घर-घर तिरंगा हर-घर तिरंगा का आह्वान किया है. ऐसे में देश के कोने-कोने में देश भक्ति का जज्बा देखने को मिल रहा है. देश का बुजुर्ग हो, युवा हो या बच्चे हों सभी मे देशभक्ति का रंग चढ़ा हुआ है.


ऐसे में आज भरतपुर में दिव्यांगों ने रैली निकाल कर घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा का प्रचार प्रसार कर देशभक्ति का जज्बा दिखाया. दिव्यांगों ने रैली भरतपुर के सर्किट हाऊस से शुरू कर बिजली घर, मोरी चार बाग़ ,चौबुर्जा बाजार से होते हुए किला स्थित शहीद स्मारक पर पहुँचकर नकाली. उन्होंने देश के लिये अपनी जान नौछावर करने वाले वीर जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर नमन किया.


क्या कहा दिव्यांग जन सहयोग समिति के जिला अध्यक्ष ने 


दिव्यांग जन सहयोग समिति के अध्यक्ष हरगोविन्द यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर-घर तिरंगा का आह्वान किया गया है. उन्होंने बताया कि उसी के मध्यनजर यह रैली निकाली गई है. उन्होंने आगे कहा कि अपने देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए और तिरंगा का सम्मान करने के लिए यह रैली निकाली गई है.


भरतपुर में विभिन्न संगठनों द्वारा और सरकारी विभागों द्वारा रैली निकल कर घर-घर तिरंगा हर-घर तिरंगा का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. आज इसी कड़ी में जनता आंदोलन के नेतृत्व में टेम्पो चालकों ने तिरंगा यात्रा निकाली है.


मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने टैम्पो तिरंगा रैली रवाना किया
  
तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने आज रविवार को टैम्पो तिरंगा रैली को भरतपुर के नुमाइश मैदान से रवाना किया. यह रैली शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई एमएसजे कॉलेज ग्राउण्ड पहुंचकर समाप्त हुई. रैली में टैम्पो संचालक देशभक्ति पूर्ण नारे लगाते हुए चल रहे थे.


रैली को रवाना करने के अवसर पर डॉ. गर्ग ने कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में अनेक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से भावी पीढी को स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान किये गये संघर्षों, स्वतंत्रता सेनानियों के देश प्रेम के लिए किये गये कार्यों की जानकारी मिलती है. साथ ही देश में सकारात्मक माहौल बनता है जो विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाता है.


Jodhpur News: बीजेपी युवा मोर्चा ने निकाली तिरंगा रैली, बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा के पास तैनात रहा भारी पुलिस बल


Azadi ka Amrit Mahotsav: जोधपुर पर चढ़ा आजादी के अमृत महोत्सव का रंग, तिरंगे की रोशनी में जगमगाया हाईकोर्ट और रेलवे स्टेशन