Independence Day 2022: आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं ऐसे में देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है. देशभर में तिरंगा रैली निकाली जा रही है जिसमें सभी राजनीतिक दल बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. हर कोई आजादी के जश्न में डूबा हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में जोधपुर में खासतौर से आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर केक भी बनाए गए हैं.
जिसे आम लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इस खास तरह के डिजाइन वाले केक के आर्डर भी लगातार मिल रहे हैं.
खास डिजाइन से बनाया गया केक
जोधपुर के अनिल सोनी हर तीज त्यौहार पर खासतौर से डिजाइन करके केक बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं. इस आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर खास तरह की डिजाइन करके केक बनाए गए हैं जो इस जश्न को और खास बना रहे हैं. अनिल सोनी ने बताया कि 100 से अधिक केक के आर्डर मिल चुके हैं और लगातार बैकरी में आने वाले कस्टमर को उनके बनाये केक पसंद आ रहे हैं. ग्राहक भी चाहते हैं कि इस तरह का केक अपने घर ले जाएं.
ग्राहकों पसंद आ रहे ये केक
बैकरी पर खरीदारी के लिए अपने बेटे के साथ पहुंची राधिका ने बताया कि उसके बेटे का जन्मदिन है इसके लिए केक लेने बेकरी पर आई थी. उन्होंने बैकरी में यह कैक देखा तो बहुत पसंद आया वो अब इसी केक को घर ले जाएंगी और आजादी का अमृत महोत्सव की खुशी के साथ बेटे का जन्मदिन भी मनाएंगी. केक एक बार देखते ही पसंद आ जाता है. यह खूबसूरत आजादी के अमृत महोत्सव के खास डिजाइन का केक है.