Rajasthan News: यौन उत्पीड़न के आरोप झेल रहे कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को लेकर दिए अपने बयान पर सफाई दी है. बाबा रामदेव के बयान को राजपूत समाज का अपमान बताया जा रहा था, जिसके बाद करणी सेना ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. वहीं अब उन्होंने इसको लेकर सफाई पेश की है.
दरअसल, बाबा रामदेव तीन दिवसीय शिविर में भीलवाड़ा आए हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहीं महिला पहलवानों का समर्थन करते हुए कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग की थी. इस बयान के बाद भीलवाड़ा में करणी सैनिकों में नाराजगी थी. विवाद बढ़ता देख बाबा रामदेव ने करणी सेना के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और अपने बयान से यू-टर्न ले लिया. उन्होंने कहा कि राजपूत समाज के शौर्य और वीरता की कद्र करते हैं, मैंने राजपूत समाज का कोई अपमान नहीं किया है. बृजभूषण पर दिए गए बयान को लेकर बचते हुए नजर हुए आए उन्होंने कहा कि कहा कि हम ठीक कर लेंगे और सुलट लेंगे.
बृजभूषण को लेकर क्या बोले थे बाबा रामदेव?
बता दें कि भीलवाड़ा में बाबा रामदेव ने कहा था कि "यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि देश के पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन उत्पीडन का आरोप लगा रहे है. ऐसे व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज देना चाहिए. वह आए दिन मां, बहन और बेटियों के बारे में फालतू की बातें करता है. यह अत्यंत निंदनीय और दुष्ट कार्य है."
बाबा रामदेव के बयान क्या बोले करणी सेना के नेता
करणी सेना के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विश्वबंधु सिंह राठौड़ ने वीडियो जारी कर बाबा रामदेव के बयानों का कड़ा विरोध जताया था. उन्होंने कहा था कि बाबा रामदेव तो न्यायाधीश बन गए हैं. आप कैसे कह सकते हो कि बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे डाल दो. जब उनका मामला अदालत में चल रहा है और वो अपनी बात कहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. विश्वबंधु सिंह राठौड़ ने बृजभूषण पर दिए गए बयान को लेकर बाबा रामदेव से स्पष्टीकरण मांगा था वरना भीलवाड़ा में कार्यक्रम ना होने की धमकी दी थी.
ये भी पढ़ें