Baba Ramdev Controversy News: योगगुरु बाबा रामदेव पर बीते दिनों राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) जिले में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोपों में केस दर्ज किया गया था. यह केस बाड़मेर के ही रहने वाले पिटाई खान नाम के एक शख्स ने दर्ज करवाई थी. उसमें बाबा रामदेव (Baba Ramdev) पर बाड़मेर में मुसलमानों को लेकर टिप्पणी करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया गया था. अब पिटाई खान ने मीडिया के सामने आकर कहा है कि उन्हें शिकायत के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उसने कहा कि वकील ने उन्हें धोखा देकर मामला दर्ज करवाया था.
फंसाने का लगाया आरोप
योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ केस दर्ज वाले के तौर पर नाम सामने आने के बाद पिटाई खान रविवार को मीडिया के सामने आए. इस दौरान उसने कहा कि मुझे फंसया गया है. पिटाई खान ने कहा कि उन्हें शिकायत के बारे में किसी तरह की कोई भी जानकारी नहीं है. इसके साथ ही उसने कहा कि वह इस मामले में कोई शिकायत भी दर्ज कराना नहीं चाहते हैं. पिटाई खान ने दावा किया है कि उनके वकील ने उन्हें जमीन विवाद से जुड़े कई सालों से चल रहे एक मामले को लेकर फोन किया था. इसी बहाने वकील ने मेरे हस्ताक्षर ले लिए. उसने बताया कि वह अनपढ़ है. इसके साथ ही उसने कहा कि हम इस मामले में आगे कोई भी कार्रवाई नहीं चाहते हैं.
बाड़मेर में 5 फरवरी को दर्ज हुआ था मुकदमा
दरअसल, बाड़मेर जिले में 5 फरवरी को पिटाई खान के नाम से बाबा रामदेव के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के खिलाफ दुश्मनी, नफरत और कटुता को बढ़ावा देने वाले भड़काऊ बयान देने के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. बता दें कि राजस्थान के बाड़मेर में 2 फरवरी को बाबा रामदेव ने एक धार्मिक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया था. उस दौरान मंच से बाबा रामदेव ने कथित तौर पर कहा था कि इस्लाम धर्म का मतलब केवल नमाज पढ़ना हैं फिर चाहे कुछ भी करो, चाहे आतंकवादी बनो, अपराधी बनो, हिंदुओं की लड़कियों को उठाओ, कुछ भी करो, लेकिन पांच समय नमाज पढ़ो. बाबा रामदेव के इस बयान के बाद पिटाई खान के नाम से उन पर केस दर्ज करवाया था. अब पिटाई खान ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है.
इसाइयों के खिलाफ भी दिया था बयान
योग गुरु बाबा रामदेव पर बाड़मेर में एक धार्मिक कार्यक्रम में इस्लाम धर्म के साथ-साथ ईसाई धर्म पर भी विवादित बयान देने काआरोप लगा था. उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि ईसाई धर्म में दिन में किसी भी समय चर्च में जाओ, गले में क्रॉस पहनलो और एक मोमबत्ती जला लो तो ईसा मसीह उनके सारे पाप को नष्ट कर देते है.
ये भी पढ़ें: Assam New Governor: गुलाब चंद कटारिया होंगे असम के नए राज्यपाल, स्कूली पढ़ाई के दौरान जुड़े थे RSS से