Rajasthan News: माया नगरी मुंबई में सलमान खान के नजदीकी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद शक की सूई जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ भी घूमी है. पूर्व में लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को मौत के घाट उतारने का दावा कर चुका है.


उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद हरनाथ सिंह यादव के द्वारा सोशल मीडिया पर मैसेज किए जाने के बाद सलमान खान हिरण शिकार मामला एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. 


बिश्नोई महासभा की कार्यकारिणी सदस्य रामनिवास बुद्ध का कहना है कि बिश्नोई समाज जीव हत्या के विरुद्ध है. लॉरेंस बिश्नोई व सलमान खान के बीच अपनी लड़ाई है. उसका हमारे बिश्नोई समाज से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन हमारा बिश्नोई समाज हिरण शिकार मामले को लेकर नाराज है. सलमान खान के विरुद्ध काला हिरण शिकार मामले से जुड़े चार मामले कोर्ट में लंबित हैं. उन मामलों को लेकर राज्य सरकार तेजी लाये.






कोर्ट में है विचाराधीन
बिश्नोई महासभा कार्यकारिणी सदस्य रामनिवास बुद्ध नगर ने कहा कि सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया है. सलमान खान के विरुद्ध 4 मामले कोर्ट में विचाराधीन है. जिन्हें 26 साल हो चुके हैं. कोर्ट में मामले विचाराधीन होने के कारण समाज में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है.


उन्होंने कहा कि सलमान खान ने वन्य जीव अधिनियम 1972 के तहत अपराध किया है. उसको लेकर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. लेकिन पैसे के रसूख के चलते सलमान खान लगातार उस मामले को अटका रहे हैं. 


'बिश्नोई समाज नहीं करता है जीव हत्या'
रामपाल भवाद, बिश्नोई महासभा कार्यकारिणी सदस्य व बिश्नोई टाइगर फोर्स प्रदेश अध्यक्ष ने राजस्थान सरकार से अपील करते कहा कि जल्द से जल्द राजस्थान सरकार सलमान खान से जुड़े काला हिरण शिकार मामलों की पुरजोर तरीके से पैरवी करे. इन्हीं मामलों का निस्तारण होना जरूरी है. क्योंकि इस मामलों के चलते लगातार समाज के युवाओं में आक्रोश बढ़ रहा है.


उन्होंने कहा, ''बिश्नोई समाज जीव हत्या नहीं करता है. लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच कोई और बात होगी जिसको लेकर उनके बीच झगड़ा चल रहा है. माफ करना पूरे समाज का निर्णय होगा किसी के कहने से कुछ नहीं होगा.''


ये भी पढ़ें: राजस्थान में BJP जातीय समीकरण के दम पर सात सीटों पर जीतना चाहती है उपचुनाव! जानें डिटेल