Rajasthan News: बाड़मेर से जोधपुर (Barmer to Jodhpur) बस से यात्रा कर रहे मजदूर को रोक कर पुलिस ने तलाशी ली तो मैले-कुचैले कपड़े पहने मजदूर (Labour) के पास से नोटों की गड्डियों का बैग मिला, इसे देख पुलिस भी चौंककर रह गई. बैग में रखे रुपयों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इस पर थाना पुलिस ने रकम जब्त कर आयकर विभाग (Income Tax Department) को सूचित किया.


बाड़मेर पचपदरा थाना पुलिस ने रोडवेज बस से बाड़मेर से जोधपुर जा रहे 50 वर्षीय माला राम पुत्र रायमल रामजी पेशा मजदूरी निवासी आलपुरा थाना गुडा मालानी के पास मिले काले रंग के बैग से हवाला की राशि 33 लाख रुपए बरामद किए हैं. संदिग्ध रकम को जब्त कर आयकर विभाग को सूचित किया गया. आरोपी से जब्त रुपए के लेनदेन के संबंध में पूछताछ और जांच की जा रही है.


मुखबिर से मिली खबर तो बस स्टैंड पहुंची पुलिस
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि होली के अवसर पर असामाजिक तत्व और संदिग्ध गतिविधियों वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए एएसपी नितेश आर्य और सीओ मदन लाल मीणा को निर्देश दिए गए थे. इसी क्रम में एसएचओ पचपदरा राजेंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि माला राम नाम का व्यक्ति रोडवेज बस में बड़ी संख्या में भारतीय करंसी लेकर बाड़मेर से जोधपुर की तरफ जा रहा है. सूचना पर पुलिस टीम तुरंत बस स्टैंड पहुंची.


बैग से बरामद हुए 33 लाख रुपए
पुलिस के पहुंचने तक रोडवेज बस जोधपुर की तरफ निकल चुकी थी. पुलिस ने पीछा कर पचपदरा-जोधपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप से पहले बस को रुकवाया. बस में बैठे माला राम को नीचे उतार कर उसके पास मिले बैग की तलाशी ली गई. बैग में 500 रुपए के 6500 नोट, 200 के 100 नोट और 50 रुपए के 600 नोट मिलाकर कुल 33 लाख रुपए नगद मिले. बैग में रखे रुपयों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इस पर थाना पुलिस ने रकम जब्त कर आयकर विभाग को सूचित किया. इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल राजूराम और रामचंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: वीरांगनाओं के धरने और जाट महाकुंभ से दबाव में हैं अशोक गहलोत सरकार? बदल रहा है सियासी हवा का रुख


ये भी पढ़ें: