Jodhpur News: अयोध्या में नए साल पर 22 जनवरी को भगवान श्री रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इसके बाद पहली बार रामनवमी महोत्सव पर विश्व हिंदू परिषद के जरिये कई आयोजन करवाये जा रहे हैं. इसी के तहत रामोत्सव पखवाड़े का पहला आयोजन रामलीला मैदान में किया जा रहा है.


इस आयोजन में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शामिल होने जोधपुर पहुंचे. जोधपुर एयरपोर्ट पर भक्तों ने बैंड बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए बागेश्वर बाबा ने देश को विश्व गुरु बनाने के सपने के बारे में बताया.


राजस्थान आने की धीरेंद्र शास्त्री ने बताई बड़ी वजह
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मैं राजस्थान बार-बार इसलिए आता हूं, क्योंकि यह मारो प्यारो राजस्थान है. मैं यहां के सभी देवी देवताओं के दर्शन करने आया हूं. उन्होंने कहा कि मैं इस मौके पर सनातन धर्म के चैत्र नववर्ष की आप सभी को शुभकामनाएं देने आया हूं.


धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मेरी कामना है कि भारत विश्व गुरु बने. उन्होंने कहा कि मेहंदीपुर बालाजी, सालासर बालाजी, खाटू वाले बालाजी बागेश्वर बालाजी की कृपा हो रही है. इन सभी की कृपा से राजस्थान में भी हिंदुओं में एकता हो जाए, इसीलिए हम बार-बार राजस्थान आते हैं.


बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि धर्म को मजबूत होना चाहिए, धर्म मजबूत है यह दिखना भी चाहिए. उन्होंने कहा कि धर्म से राजनीति चलती है. राजनीति से धर्म नहीं चलता. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "सनातन धर्म के प्रति लोगों का झुकाव हो रहा है, लोग आ रहे हैं.


'सनातन धर्म कोई मजहब नहीं बल्कि...'
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सनातन कोई मजहब नहीं है. सनातन का मतलब विश्व की साधना, विश्व के कल्याण की कामना और संस्कृति से जुड़ना है. उन्होंने कहा कि जो लोग सनातन को से नहीं जुड़ रहे हैं, वह निश्चित ही सनातन की तरफ आएंगे.


'हिंदू धर्म को मजबूत करने के लिए करुंगा काम'
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के सवाल पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "कृष्ण लला हम आएंगे माखन मिश्री खाएंगे. बहुत ही जल्दी ठाकुर जी भी विराजित होंगे." उन्होंने कहा कि मैं सूर्य नगरी में पहली बार आया हूं और कालांतर में भी आता रहूंगा. आने वाले समय में मैं कथा भी सुनाऊंगा और हिंदू धर्म को मजबूत करने के लिए काम भी करूंगा."


जोधपुर की पर्ची लगने के सवाल पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मैं पूरे भारत में हिंदू धर्म को मजबूत करने के लिए जगह- जगह जा रहा हूं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह सनातन के लिए जिएंगे और सनातन के लिए ही मरेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा देश भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और जोधपुर में भी जय जय होने वाली है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: नाम लेना था वापस, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी का फोन स्विच ऑफ, बांसवाड़ा में दिलचस्प मुकाबला