Bageshwar Dham News: आज सीकर में लगेगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, लाखों भक्त कथा में होंगे शामिल
Rajasthan News: पंडित धीरेंद्र शास्त्री का राजस्थान के सीकर में आज एक दिवसीय दिव्य दरबार लगेगा. दिव्य दरबार में आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है.
![Bageshwar Dham News: आज सीकर में लगेगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, लाखों भक्त कथा में होंगे शामिल Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri Katha in Sikar today Rajasthan News Ann Bageshwar Dham News: आज सीकर में लगेगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, लाखों भक्त कथा में होंगे शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/02/9359366b3a5414ca598c8ce2b31bf5f21693623010670369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bageshwar Dham Darbar In Sikar: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का सीकर (Sikar) में दो सितंबर यानी आज एक दिवसीय दिव्य दरबार लगेगा. इसको लेकर आयोजक भव्य पंडाल लगाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूर करीब 200 बीघा खाली जमीन पर पंडाल सजाया जा रहा है. दिव्य दरबार में आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. आयोजकों के अनुसार, राजस्थान में होने वाले पहले दिव्य दरबार को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. आयोजकों ने उमीद जताई की लाखों लोग यहां जुटेंगे.
आयोजकों के अनुसार, पंडित धीरेंद्र शास्त्री शनिवार सुबह 10:15 बजे चार्टर्ड प्लेन से सीकर के नजदीक तारपुरा हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे. जगह-जगह शहर वासियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. पंडित धीरेंद्र शास्त्री सीकर मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर कहारों की ढाणी में आज शनिवार को 12:15 से दिव्य दरबार लगाएंगे. इस दरबार में कोई वीआईपी नहीं होगा. सभी भक्तों को एक समान अर्जी लगाने दी जाएगी. दिव्य शक्ति से ही पर्ची निकलेगी. साथ ही यहां आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था अलग अलग स्थानों पर होगी. वहीं 2 व्हीलर के लिए पार्किंग चार्ज 20 तो फोर व्हीलर के 50 रुपये होगा.
पंडित धरेंद्र शास्त्री ने दिया वीडियो संदेश
गर्मी के मौसम को देखते हुए पीने के पानी की व्यवस्था माकूल रहेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति ने कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी है. वहीं धीरेंद्र शास्त्री रात्रि विश्राम सीकर के लोहिया रिसॉर्ट में करेंगे. एक वीडियो संदेश में पंडित धरेंद्र शास्त्री ने कहा "बहुत प्रसन्नता के साथ एक संदेश राजस्थान के रणवांकुरो को भेज रहे हैं. वीरों की भूमि राजस्थान के एक स्थान सीकर जिसकी धाक पूरी दुनिया में गुंजायमान है, वहां हम एक दिवसीय दिव्य दरबार लगाने आ रहे हैं."
अपने वीडियो संदेश में धीरेंद्र शास्त्री ने आगें कहा कि दिव्य दरबार की भव्य तैयारी करें. सीकर में ही सनातनी परंपरा के अपने मूल सिद्धांत को आगे बढ़ाने का संकल्प लेंगे. साथ ही सन्यासी बाबा की प्रेरणा से मानव जीवन की भौतिक समस्या का मार्गदर्शन करेंगे.
सीकर से गोविंद बुतोलिया की रिपोर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)