Dhirendra Krishna Shastri News: राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार (6 नवंबर) से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा शुरू हुई. यहां बागेश्वर सरकार अपने मुखारविंद से भक्तों को धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे. छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड में यह कथा हो रही है.


बुधवार को बागेश्वर धाम सरकार जैसे ही मंच पर आए उनके दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु अपनी जगह पर खड़े होकर अभिवादन किया. इस दौरान बागेश्वर  धाम सरकार ने भी मेवाड़ की पावन माटी को प्रणाम करते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया. हनुमंत कथा कहते हुए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हिंदू एकता और सनातन जागृति का संदेश दिया.


उन्होंने कहा, "हनुमानजी महाराज की तरह भेदभाव रहित होकर सबको श्रीरामजी से जोड़ने के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सनातन संस्कृति से छुआछूत जातपात के भेदभाव को मिटाना है. अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा. व्यास पीठ पर आरती करने का हक सभी को है. इसी के तहत भीलवाड़ा शहर के स्वच्छताकर्मी गुरुवार को व्यास पीठ की आरती करेंगे."


21 से 29 नवंबर तक निकालेंगे पदयात्रा
उन्होंने बताया कि हिंदू जागृति और सनातन एकता का संदेश देने के लिए 21 से 29 नवंबर तक बागेश्वर धाम से ओरछा तक पदयात्रा निकाली जाएगी. इसके बाद राजस्थान देश के विभिन्न क्षेत्रों से पदयात्राएं निकालकर हिंदू एकता और जागृति का कार्य किया जाएगा. बागेश्वर धाम सरकार ने कहा, "हमें अपनी बेटियों को लव जिहाद से बचाना है और नूंह, मणिपुर और बांग्लादेश जैसे हाल नहीं बनाने हो तो हिंदुओं को एकजुट होना पड़ेगा. जब बात धर्म पर आ जाए तो हिंदू होने पर गर्व करना पड़ेगा. हम नफरत के नहीं प्रेम के आदि हैं और गर्व से कहते हैं कि हम हिन्दुत्ववादी हैं."


धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगामी प्रयागराज महाकुंभ में गैर सनातनी को दुकान नहीं लगाने देने की बात दोहराते हुए कहा, "जब मक्का मदीना में हिंदू ऐसा नहीं कर सकता तो यहां उनका क्या काम है? अब हिंदू कुम्भकर्णी नींद छोड़ जागृत हो रहा है और छेड़ोगे तो हिंदू छोड़ने वाला नहीं है." उन्होंने यह भी साफ किया, "उनका कोई राजनीतिक मकसद नहीं है और न ही वह किसी पार्टी के विरोधी या समर्थक हैं, वह सनातन को जोड़ने ओर हिंदू राष्ट्र बनाने के अपने प्रण के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे."


बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने युवाओं से कहा, "रील की जिंदगी में रियल खोजना मुश्किल हो गया है. प्रसिद्धी पानी है तो रील में नहीं रियल में जीना शुरू करो. ढोंग की नहीं ढंग की जिंदगी जीना शुरू करो. हनुमानजी की भक्ति करते जाओ सिद्धियां मिलेंगी. हनुमानजी ने आपको जान लिया तो पूरी दुनिया जान जाएगी. हनुमानजी से प्रेरणा लेकर विकल्प नहीं संकल्प चुनो. संकल्प पूर्ण नहीं होने तक लगे रहो सफलता मिलेगी. मीरा ने विकल्प नहीं संकल्प चुना इसीलिए सिद्धी मिली. भगवान से कुछ मांगने की जरूरत नहीं भगवान को ही मांग लो."


40 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई
हनुमान टेकरी मंदिर आश्रम के महंत बनवारी शरण ने बताया कि कथा स्थल पर एक लाख 75 हजार वर्ग फीट का वाटरप्रूफ डोम तैयार किया गया है, जिसमें एक लाख से अधिक भक्त एक साथ बैठ सकते हैं. डोम के भीतर भव्य मंच और 40 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं, ताकि दूर-दराज से आए भक्त भी कथा का आनंद ले सकें. बैठने की व्यवस्था को सात खंडों में विभाजित किया गया है. राम-खंड, लक्ष्मण-खंड, भरत-खंड, शत्रुघ्न-खंड में पुरुष भक्त और रानी दुर्गावती-खंड, अहिल्या बाई होल्कर-खंड, जानकी-खंड, लक्ष्मीबाई-खंड में महिला भक्त बैठेंगी.


हनुमंत कथा के दौरान हर दिन 10,000 श्रद्धालुओं के लिए भोजन और ठहरने का इंतजाम किया गया है. भोजन हनुमान टेकरी मंदिर आश्रम में तैयार किया जाएगा, जो कथा स्थल से 500 मीटर की दूरी पर है. वहां पर स्नान और पेयजल की भी व्यवस्था की गई है. भोजन के लिए कोई टोकन व्यवस्था नहीं होगी, जिससे सभी श्रद्धालु आसानी से भोजन कर सकें.


(सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें- सिरोही में व्यक्ति पर पथराव कर किया घायल, पुलिस ने पांचों आरोपियों को धर दबोचा